Shyam Dhani Industries IPO: श्याम धानी इंडस्ट्रीज ने आज अपनी लिस्टिंग के साथ शेयर बाजार में धूम मचा दी है. मसाले बनाने वाली इस कंपनी के शेयर NSE इमर्ज प्लेटफॉर्म पर 90 प्रतिशत प्रीमियम के साथ शानदार शुरुआत के साथ लिस्ट हुए.

जिन निवेशकों को IPO में शेयर मिले थे, उनकी लॉटरी लग गई, क्योंकि लिस्टिंग पर उनका पैसा लगभग दोगुना हो गया. कंपनी के शेयर 70 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 133 रुपये पर लिस्ट हुए, जो इश्यू प्राइस से 63 रुपये ज्यादा है.

Also Read This: नए साल से पहले सोने-चांदी में जबरदस्त हलचल, जानिए अपने शहर का ताजा भाव

इस शानदार लिस्टिंग के बाद कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 282 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. खास बात यह है कि लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) करीब 97 से 100 प्रतिशत था और लिस्टिंग भी लगभग उसी अनुमान के मुताबिक हुई.

Also Read This: RBI की रिपोर्ट से बैंकिंग सेक्टर को बड़ी राहत, डिपॉजिट और क्रेडिट में डबल डिजिट ग्रोथ, जानिए बैंकिंग सेक्टर पर RBI ने और क्या कहा

निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स

इस SME IPO को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. 22 से 24 दिसंबर तक खुली बिडिंग के दौरान यह IPO कुल 918 गुना सब्सक्राइब हुआ.

  • नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII): इस कैटेगरी में 1,613 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
  • रिटेल इन्वेस्टर्स: रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से को 1,138 गुना सब्सक्राइब किया.
  • QIB: इस सेगमेंट को 256.2 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.

Also Read This: इंडिगो पायलटों को बड़ी राहत, 50% तक बढ़ा भत्ता, जानिए कब से मिलेगा फायदा

IPO की मुख्य बातें

  • इश्यू साइज: 38.48 करोड़ रुपये
  • प्राइस बैंड: 65 से 70 रुपये प्रति शेयर
  • लॉट साइज: 2,000 शेयर (न्यूनतम निवेश करीब 1.4 लाख से 2.6 लाख रुपये)
  • इश्यू टाइप: 100 प्रतिशत फ्रेश इश्यू

कंपनी जुटाए गए फंड का क्या करेगी

कंपनी के अनुसार, IPO से जुटाई गई पूरी रकम बिजनेस के विस्तार में लगाई जाएगी. इसमें वर्किंग कैपिटल की जरूरतें पूरी करना, मौजूदा यूनिट में नई मशीनरी लगाना, सोलर रूफटॉप प्लांट स्थापित करना और मार्केटिंग व ब्रांड बिल्डिंग पर खर्च करना शामिल है. इसके अलावा फंड का उपयोग मौजूदा कर्ज चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए भी किया जाएगा.

Also Read This: ग्लोबल मार्केट का बदला मूड, सुस्ती की ओर झुकाव, जानिए पुतिन से क्या है गिरावट का कनेक्शन