देहरादून. मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सचिवालय में सचिव समिति की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को सभी सरकारी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों को Girls Toilet से 8 मार्च, 2026 तक Saturate करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि स्कूलों में Toilets की सफाई और देखभाल के लिए शीघ्र कार्ययोजना प्रस्तुत की जाए. उन्होंने प्रदेशभर के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्रों की तर्ज पर विकसित करने के निर्देश दिए हैं. मुख्य सचिव ने विद्यार्थियों के लिए प्रदेश के पर्यटक स्थलों का 2 से 3 दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर भी बल दिया. उन्होंने कहा कि इससे बच्चों को अपने राज्य एवं उसकी विशेषताओं को जानने का मौका मिलेगा.

उन्होंने प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को सभी आवश्यक सुविधाओं से लैस किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने इसके लिए वित्तीय वर्ष 2026-27 के CSR Fund का पूर्णतः उपयोग आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए किए जाने की बात कही. उन्होंने विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों को अपने आसपास के क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लिए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने नए आंगनबाड़ी केंद्रों को स्कूलों के समीप स्थापित किए जाने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि इससे आंगनबाड़ी और स्कूल के बीच के गैप को कम किया जा सकेगा और आंगनबाड़ी केंद्रों के मूल उद्देश्यों को पूरा किया जा सकेगा.

इसे भी पढ़ें- जिंदगी का अंतिम सफरः अनियंत्रित होकर खाईं में जा गिरी तेज रफ्तार बस, 7 यात्रियों की मौत, मंजर देख कांप उठी लोगों की रूह

मुख्य सचिव ने खेल विभाग को अपने Infrastructure को वर्षभर उपयोग में लाते हुए इनके अधिकतम उपयोग के लिए शीघ्र एक कार्ययोजना तैयार किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने Sports University शीघ्र शुरू किए जाने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि हमें बड़ा लक्ष्य निर्धारित करते हुए बहुत आगे की तैयारियां करनी होंगी. वर्ष 2036 में आयोजित होने वाले Olympics Games में उत्तराखण्ड के खिलाड़ी भी प्रतिभाग करें, इसके लिए हमें अभी से भविष्य के खिलाड़ी चिन्हित करने होंगे.

उन्होंने कहा कि वर्ष 2036 में किस खेल के लिए आज किस आयु वर्ग के बच्चों को अगले 10 साल प्रशिक्षित करना होगा, हमें इसका प्लान करना है. इसके लिए उन्होंने प्रतियोगिताओं के माध्यम से 1000-1500 बच्चे चिन्हित कर तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने ने DMs को अपने जनपदों में सर्वाधिक खेला जाने वाला खेल चयनित करते हुए One District One Sport चिह्नित करने की बात कही.

इसे भी पढ़ें- ‘भाजपा यदि जन आक्रोश से…’, अंकिता भंडारी केस को लेकर हरीश रावत ने सरकार को दी नसीहत, जानिए ऐसा क्या कहा ?

मुख्य सचिव ने सभी सचिवों को अपने अधीनस्थ विभागों और उनके जनपद स्तरीय कार्यालयों में शत प्रतिशत e-Office व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि बहुत से विभागों जैसे गृह विभाग सहित कुछ अन्य विभागों ने पूरी तरह e-Office लागू किया है. उन्होंने ITDA को विभागों में e-Office लागू कराने की दिशा में निरंतर कार्य करने की बात कही. साथ ही, उन्होंने Biometric Attendance को सैलरी (IFMS System) से जोड़ते हुए आधार ID आधारित Biometric Attendance प्रदेशभर में शुरू किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने इसके लिए ITDA को शीघ्र Mechanism तैयार किए जाने के निर्देश दिए.

मुख्य सचिव ने सचिव पर्यटन को One State One Global Destination के लिए प्रदेश के 5 से 7 Destinations चिन्हित किए जाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने इसके लिए सभी जनपदों को अपनी Best Tourists Destinations सूची सचिव पर्यटन को शीघ्र शेयर करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जनपदों द्वारा अपने विशेष त्योहारों को बढ़ावा देने के लिए One District One Festival भी चिह्नित किया जाए.