England’s squad for T20 World Cup 2026 announced: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी हैं और अब इंग्लैंड ने भी अपनी टीम का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। खास बात यह है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कमान ऐसे खिलाड़ी को सौंपी गई है, जो फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से बैन झेल रहा है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने हैरी ब्रूक को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए कप्तान नियुक्त किया है।
भारत-श्रीलंका में होगा टी20 वर्ल्ड कप
2026आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन अगले साल फरवरी में भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में किया जाएगा। टीम इंडिया के बाद अब धीरे-धीरे अन्य टीमें भी अपने स्क्वॉड की घोषणा कर रही हैं। इसी कड़ी में इंग्लैंड ने 16 सदस्यीय मजबूत टीम का ऐलान किया है, जो टी20 वर्ल्ड कप के साथ-साथ श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज भी खेलेगी।
श्रीलंका सीरीज और वर्ल्ड कप के लिए एक ही टीम
इंग्लैंड की यह टीम श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी हिस्सा लेगी। हालांकि टीम चयन में कुछ खास प्रावधान किए गए हैं। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर केवल टी20 वर्ल्ड कप में खेलते नजर आएंगे, जबकि ब्राइडन कार्स को सिर्फ श्रीलंका सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है।
पूर्व कप्तान जॉस बटलर, विस्फोटक बल्लेबाज फिल साल्ट, ऑलराउंडर सैम करन और विल जैक्स जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा हैं, जिससे इंग्लैंड की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही मजबूत दिखाई दे रही हैं।
ग्रुप C में इंग्लैंड, 8 फरवरी को पहला मुकाबला
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में इंग्लैंड को ग्रुप C में जगह मिली है। इस ग्रुप में इंग्लैंड के साथ नेपाल, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और इटली की टीमें शामिल हैं।
इंग्लैंड अपना पहला मुकाबला 8 फरवरी को नेपाल के खिलाफ खेलेगा। यह मैच मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। ग्रुप में वेस्टइंडीज को इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी चुनौती माना जा रहा है, जबकि बाकी टीमें तुलनात्मक रूप से कमजोर नजर आ रही हैं।
आईपीएल से दो साल का बैन झेल रहे हैं हैरी ब्रूक
इंग्लैंड के नए कप्तान हैरी ब्रूक को लेकर चर्चा इसलिए भी तेज है क्योंकि वे आईपीएल से बैन हैं। पिछले साल आईपीएल टीम में चुने जाने के बावजूद ऐन मौके पर नाम वापस लेने के कारण बीसीसीआई ने उन्हें दो साल के लिए आईपीएल से प्रतिबंधित कर दिया था। इसी वजह से वे इस साल भी आईपीएल में नजर नहीं आएंगे।
अब सभी की निगाहें इस बात पर होंगी कि आईपीएल से बाहर रहने के बावजूद हैरी ब्रूक अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप में कितनी सफलता दिला पाते हैं।
T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इंग्लैंड की टीम
हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जॉस बटलर, ब्राइडन कार्स, सैम करन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, जोश टोंग और ल्यूक वुड।
टीम चयन और कप्तानी के इस फैसले के बाद इंग्लैंड को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि हैरी ब्रूक के नेतृत्व में इंग्लैंड की टीम भारतीय उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में कैसा प्रदर्शन करती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

