कुंदन कुमार/पटना। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कांग्रेस नेताओं के बयानों को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता गठबंधन के सिद्धांतों के विरुद्ध बयानबाजी कर रहे है जो न केवल अनुचित है बल्कि सहयोगी दलों के प्रति अपमानजनक भी है। तिवारी के अनुसार बिहार की राजनीति में कांग्रेस का स्वतंत्र अस्तित्व कमजोर रहा है और वह लंबे समय से राजद के सहयोग और समर्थन के बल पर ही चुनावी सफलता हासिल करती रही है।

बिहार में कांग्रेस का वजूद राजद के सहयोग से

तिवारी ने कहा कि बिहार में राजद का अपना मजबूत वोट बैंक है जिसका प्रत्यक्ष लाभ कांग्रेस को मिलता रहा है। यही कारण है कि पिछले चुनावों में कांग्रेस को अधिक सीटें मिल सकी। उन्होंने याद दिलाया कि बीते चुनाव में कांग्रेस को 70 सीटों पर मौका मिला था लेकिन वह केवल 19 सीटें ही जीत सकी। इस बार भी कई सीटों पर कांग्रेस की वजह से फ्रेंडली फाइट जैसी स्थितियां बनी जिसका असर गठबंधन के प्रदर्शन पर पड़ा।

आलाकमान को करनी चाहिए कार्रवाई

तिवारी ने कांग्रेस नेतृत्व को सलाह दी कि वह अपने नेताओं को संयमित बयान देने की हिदायत दे। उन्होंने कहा कि गठबंधन में रहते हुए किसी भी दल को सार्वजनिक रूप से साथी दलों के खिलाफ बयान नहीं देना चाहिए। ऐसी टिप्पणियां जनता के सामने गलत संदेश छोड़ती है और गठबंधन की एकजुटता पर प्रश्नचिह्न लगाती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि कांग्रेस हाईकमान इस मामले को गंभीरता से लेकर उचित कार्रवाई करेगा।