शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के बाद कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई में नियुक्ति को लेकर विवाद हो गया। भोजाल जिला अध्यक्ष ने सेज कॉलेज की नियुक्ति को रद्द कर दिया है। उन्होंने जारी की गई कार्यकारिणी को तथाकथित बताया हैं। उन्होंने बताया कि बिना जानकारी दिए कार्यकारिणी जारी हुई थी। जो पूर्णता: अनाधिकृत, असंवैधानिक, संगठन के विरुद्ध है।
भोपाल जिला अध्यक्ष अक्षय तोमर ने सेज कॉलेज की नियुक्ति को रद्द कर दिया हैं। उन्होंने आदेश जारी कर लिखा- सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी में आया है कि गत दिवस भोपाल के सेज विश्वविद्यालय (SAGE University) में NSUI कार्यकारिणी घोषित की गई है। वह पूर्णत: अनाधिकृत, असंवैधानिक और संगठनात्मक मर्यादाओं के विरुद्ध है।
ये भी पढ़ें: शिवराज सिंह के गृह जिले से दिग्विजय निकालेंगे पदयात्रा: 5 जनवरी से होगी शुरुआत, मनरेगा योजना का नाम बदलने का विरोध
उन्होंने आगे कहा कि स्पष्ट करना चाहता हूं कि उक्त कार्यकारिणी के गठन अथवा उसके जारी किये जाने हेतु मेरी कोई पूर्व अनुमति, सहमति अथवा अनुमोदन नहीं लिया गया, जबकि संगठन के संविधान के बिना वैध नहीं माना जा सकता। संगठनात्मक अनुशान एवं पारदर्शिता को दृष्टिगत रखते हुए, यह स्पष्ट किया जाता है कि सेज विश्वविद्याक की जारी की गई तथाकथित कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से निरस्त घोषित किया जाता है।
ये भी पढ़ें: दिग्विजय के RSS बयान पर सियासी घमासानः PC शर्मा बोले- संगठन मजबूती की बात की, रामेश्वर ने कहा- मुसलमान आक्रांताओं के तलवे चाटते हैं, नरोत्तम मिश्रा बोले- राज्यसभा चुनाव के लिए यह प्रेशर टेक्टिस

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


