औरंगाबाद। जिले के मदनपुर सीआरपीएफ कैंप में मंगलवार सुबह पासिंग आउट परेड की तैयारी के दौरान एक जवान की मौत हो गई। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के मकसूदपुर गांव निवासी राजू कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई है। राजू राम निहोरा सिंह के मंझले बेटे थे और 2025 बैच के होमगार्ड जवान थे। वह 28 अगस्त 2024 की रात ट्रेनिंग के लिए मदनपुर आया था।
हाई जंप के दौरान गिरने से बिगड़ी तबीयत
जानकारी के अनुसार 8 जनवरी को होने वाली पासिंग आउट परेड को लेकर सभी जवान प्रैक्टिस कर रहे थे। इसी दौरान राजू कुमार ग्राउंड में हाई जंप का अभ्यास करते समय अचानक जमीन पर गिर पड़े। घटना के बाद साथी जवानों और प्रशिक्षक टीम ने उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल रेफर किया गया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद राजू को मृत घोषित कर दिया। घटना के समय कैंप में कुल 244 जवान प्रशिक्षण में शामिल थे जिनमें 176 मुजफ्फरपुर और 68 सीतामढ़ी जिले के थे। सूचना मिलते ही होमगार्ड की डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट-कुम-फायर ऑफिसर प्रभा कुमारी सदर अस्पताल पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली।
परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। उनके पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


