संतकबीरनगर. हैवानियत का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. सौतेले पिता ने अपनी 13 साल की बेटी को हवस का शिकार बनाया है. बच्ची की मां ने अपने पति के खिलाफ थाने में शिकायत की है. पुलिस ने केस दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें- मैं मरने जा रहा हूं… प्रेमिका को फोन कर फांसी के फंदे से झूल गया प्रेमी, जानिए महबूब को मोहब्बत में मिली मौत की दास्तां
बता दें कि पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. जहां एक महिला कांस्टेबल पति से तलाक होने के बाद 13 साल की बेटी के साथ किराए के मकान में रह रही थी. मौके का फायदा उठाकर सौतेले पिता ने बच्ची के साथ रेप किया. साथ ही किसी को न बताने की धमकी भी दी, लेकिन बच्ची ने हिम्मत दिखाते हुए पूरी घटना की जानकारी अपने मां को दी. बच्ची की बात सुनकर मां के होश उड़ गए.
इसे भी पढ़ें- जंगल में कांड हो गया! पेड़ के नीचे झाड़ियों में खून से लथपथ मिली युवती की लाश, मर्डर मिस्ट्री सुलझाने में जुटी खाकी
उसके बाद महिला कांस्टेबल ने कोतवाली थाने पहुंचकर अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता की मां की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है. बच्ची को मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा गया है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


