भागलपुर। शहर के सुल्तानगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 19 स्थित सीतारामपुर गांव में एक टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई। इस हादसे में गोदाम के भीतर रखा करीब 15 से 20 लाख रुपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया। घटना के बाद टेंट हाउस के मालिक पंकज कुमार साह ने गांव के ही पांच लोगों पर जानबूझकर आग लगाने का गंभीर आरोप लगाया है और थाने में मामला दर्ज कराया है।
विवाद के चलते साजिश का आरोप
पीड़ित पंकज साह के अनुसार आरोपी बंटी चौधरी, गोल्डन चौधरी, अभिषेक चौधरी, बद्री यादव और लक्की यादव से पहले से विवाद चल रहा था। उन्होंने दावा किया कि आरोपियों ने उन्हें धमकी भी दी थी। पंकज साह का कहना है कि आरोपियों ने गोदाम में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी जिसके बाद देखते ही देखते पूरी जगह आग की लपटों से घिर गई।
लाखों का सामान जलकर राख
गोदाम में शादी-विवाह में इस्तेमाल होने वाली कुर्सियां, टेबल, सोफा, डीजे फ्लोर, फाइबर चेयर्स और कंबल समेत कई कीमती सामान रखे थे जो पूरी तरह नष्ट हो गए। आग की लपटें उठती देख ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी।
दमकल ने एक घंटे में पाया काबू
सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक अधिकतर सामान जल चुका था। घटना के बाद पीड़ित परिवार सदमे में है और सुरक्षा को लेकर भय व्यक्त कर रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


