राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ में ऑपरेशन स्पेशल 75 के तहत पारदी डकैत गैंग सहित चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए है। एसपी अमित तोलानी ने इसका खुलासा किया है। पुलिस ने 3 आरोपियों से 30 हजार नगदी सहित वारदात में आने वाले एक भरमार बंदूक, जिंदा 15 कारतूस और 6 बाइक को जब्त किया है।
नमकीन फैक्ट्री में गैस सिलेंडर ब्लास्ट मामलाः कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश, 5 धमाकों से दहला था इलाका
पारदी गैंग का मुख्य आरोपी जीवा गिरफ्तार
दरअसल आरोपियों को पकड़ने जिले से करीब 75 पुलिसकर्मी अधिकारियों ने गुना जिले के रिहाना, समरसिंघा और बिलास के जंगलों में दबिश दी थी। एसपी ने 5 टीम गठित कर जंगलों में उतारा था। घने जंगलों में 2 दिन ऑपरेशन चला। जंगलों के बीच 20 घंटे बिना खाए पिए 10- 15 किमी चले। दबिश के दौरान करीब 10- 15 लोग डेरे में मौजूद थे जिनमें से 3 को पकड़ा गया और अन्य फरार है। पारदी गैंग का मुख्य आरोपी जीवा सहित 3 आरोपी पुलिस गिरफ्त में है।
25 दिसंबर को ज्वेलर्स दुकान में चोरी की वारदात
दरअसल 25 दिसंबर को राजगढ़ सराफा बाजार में ज्वेलर्स की दुकान में पारदी गैंग ने वारदात को अंजाम दिया था। दबिश के दौरान 3 आरोपी पकड़े गए अन्य की तलाश जारी है। पारदी गैंग के लोग कई जगह वारदातों को अंजाम देने के बाद गुना जिले के जंगलों में डेरा जमाकर रहते थे। दबिश के बाद करीब 150 से 200 पुलिस द्वारा जंगलों में कांबिंग की। दबिश के दौरान गुना पुलिस ने राजगढ़ पुलिस की मदद की थी। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


