Lalluram Desk. पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर ने अपनी बेटी की शादी अपने भतीजे से की है. शादी पिछले हफ़्ते रावलपिंडी में हुई थी, और इसमें बड़े राजनीतिक नेता और सेना के सीनियर अधिकारी शामिल हुए थे. इतने बड़े मेहमानों की लिस्ट के बावजूद, समारोह को ज़्यादातर लोगों की नज़र से दूर रखा गया, जिससे इस घटना को एक अलग ही मोड़ मिला.
पत्रकारों ने की परिवार के अंदर शादी की पुष्टि
पाकिस्तानी पत्रकार ज़ाहिद गिश्कोरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर कर पुष्टि की कि जनरल आसिम मुनीर ने अपनी बेटी का निकाह अपने भाई के बेटे से करवाया है. एक और पत्रकार राजा मुनीब ने भी इस जानकारी की पुष्टि की और कहा, “फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने अपनी बेटी की शादी अपने भाई कासिम मुनीर के बेटे से की है. वे सगे भाई हैं, और शादी रावलपिंडी में हुई.”
पिछले हफ़्ते रावलपिंडी में हुई शादी
अपने वीडियो मैसेज में, ज़ाहिद गिश्कोरी ने कहा, “यह शादी पिछले हफ़्ते रावलपिंडी में हुई थी. मेरे पास जो जानकारी है, उसके अनुसार शादी उनके भाई के बेटे से हुई थी.” उन्होंने इसे एक हाई-प्रोफाइल इवेंट बताया और दूल्हे की पहचान अब्दुर रहमान के रूप में की.
गिश्कोरी ने कहा, “यह एक हाई-प्रोफाइल शादी थी, और उनका भतीजा पहले पाकिस्तान आर्मी में कैप्टन था. उसका नाम अब्दुर रहमान है, और वह सैयद कासिम मुनीर का बेटा है.” उन्होंने दुल्हन के बारे में भी जानकारी शेयर करते हुए कहा, “आसिम मुनीर की चार बेटियां हैं, और यह उनकी तीसरी बेटी की शादी थी. उसका नाम महनूर है.”
दूल्हे का करियर और हाई-प्रोफाइल मेहमान
और बैकग्राउंड बताते हुए, गिश्कोरी ने कहा कि दूल्हा पहले पाकिस्तान आर्मी में कैप्टन के तौर पर काम करता था, जिसके बाद वह सिविल सेवाओं में चला गया. उन्होंने कहा, “आसिम मुनीर का भतीजा, जिससे उन्होंने अपनी बेटी की शादी की है, पहले सेना में कैप्टन था, लेकिन बाद में वह सिविल सेवाओं में चला गया.” उन्होंने आगे कहा कि दूल्हा अभी सेना अधिकारियों के लिए तय सिविल सेवाओं के कोटे के तहत असिस्टेंट कमिश्नर के तौर पर काम कर रहा है.
गिश्कोरी के अनुसार, शादी में पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ, पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज़ शरीफ, साथ ही कई रिटायर्ड जनरल और पूर्व सेना प्रमुख शामिल हुए. सुरक्षा कारणों से कार्यक्रम को गोपनीय रखा गया.
विदेशी मेहमानों के बारे में अटकलों पर बात करते हुए गिशकोरी ने कहा, “संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति इस शादी में शामिल नहीं हुए.” उन्होंने आगे कहा, “मेरे पास भरोसेमंद सूत्रों से जानकारी है कि UAE के राष्ट्रपति मौजूद नहीं थे. हालांकि, शादी में 400 से ज़्यादा मेहमान शामिल हुए, और सुरक्षा कारणों से फंक्शन को बहुत गुप्त रखा गया था.”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


