अजय शास्त्री/बेगूसराय। शहर में एक सप्ताह पहले अगवा किए गए मोबाइल दुकानदार सुमित कुमार सिंह की लाश बुढ़ी गंडक नदी किनारे बसही गांव के पास मिली। पानी में ज्यादा देर रहने के कारण शव फूला हुआ मिला। परिजनों का आरोप है कि हत्या के बाद शव को नदी में फेंका गया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
कार सवार बदमाशों ने किया था किडनैप
सुमित पन्हास गांव का रहने वाला था और मुफस्सिल थाना चौक पर मोबाइल की दुकान चलाता था। परिजन के अनुसार 23 दिसंबर की रात दुकान बंद कर घर लौटते समय SH-55 पर सफेद कार सवार तीन बदमाशों ने उसे अगवा कर लिया। रातभर खोजबीन के बाद परिजनों ने अगली सुबह थाने में शिकायत दर्ज कराई।
सीसीटीवी और टेक्निकल सर्विलांस से खुला सुराग
सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ में बदमाशों की कार का पता चला। जांच के दौरान पुलिस ने कार ड्राइवर प्रकाश कुमार को हिरासत में लिया जिसने पूछताछ में अपहरण और हत्या की बात स्वीकार की। उसने बताया कि सुमित को चेरिया बरियारपुर क्षेत्र के रामपुर घाट ले जाकर मारकर नदी में फेंक दिया गया।
दो एंगल पर चल रही जांच
मामले में दो संभावित कारण सामने आए है पहला रास्ते में कार सवार युवकों से विवाद के बाद झड़प और दूसरा होली के दौरान हुए पुराने झगड़े का बदला। पुलिस दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


