पटना। नए साल के जश्न को देखते हुए बिहार सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट मोड में रहने का आदेश दिया है। मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत और डीजीपी विनय कुमार की संयुक्त बैठक में निर्देश दिया गया कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी के दौरान कानून-व्यवस्था पूरी सख्ती से लागू रहे किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, पार्को और प्रमुख चौराहों पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया है। मुख्य सचिव ने सभी संवेदनशील स्थानों पर CCTV कैमरे लगाने और पहले से लगे कैमरों की नियमित जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

शीतलहर को देखते हुए अलाव व स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़

ठंड को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंदों के लिए अलाव की व्यवस्था अस्पतालों में कंबल उपलब्धता, चिकित्साकर्मियों की उपस्थिति और स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के भी आदेश दिए गए। भीड़ वाले स्थानों पर एंबुलेंस और मेडिकल टीम तैनात की गई है।

धार्मिक स्थलों पर अतिरिक्त फोर्स

डीजीपी ने कहा कि नए साल के दौरान शराब और नशीले पदार्थो की मांग बढ़ती है, इसलिए सघन छापेमारी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। धार्मिक स्थलों, पिकनिक व पर्यटन स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। बाइकर्स गैंग और संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है।

104 स्थानों पर पदाधिकारी तैनात

जिला स्तर पर 104 प्रमुख स्थानों पर 125 से अधिक दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है। नियंत्रण कक्ष 24×7 सक्रिय रहेगा, जबकि एसडीओ- एसडीपीओ को क्षेत्रीय आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त प्रतिनियुक्ति के निर्देश दिए गए है प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन यातायात नियंत्रण और शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया है।