सत्या राजपूत, रायपुर. राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंचे हैं. रायपुर एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वे एयरपोर्ट से सीधा जागृति मंडल कार्यालय रवाना हुए. मोहन भागवत बुधवार को हिंदू सम्मेलन, युवा संवाद और सद्भावना बैठक समेत अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वहीं संगठन की विचारधारा, सामाजिक दायित्व और युवाओं की सक्रिय भूमिका पर विस्तार से चर्चा भी करेंगे.

31 दिसंबर को हिंदू सम्मेलन का आयोजन

31 दिसंबर को मोहन भागवत रायपुर जिले के अभनपुर स्थित सोनपैरी गांव में असंग देव कबीर आश्रम में आयोजित हिंदू सम्मेलन में शामिल होंगे और कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इस सम्मेलन में राष्ट्रीय संत गुरुदेव असंग मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शुरू होगा. बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से हिंदू समाज के लगभग 30,000 लोगों के पहुंचने की संभावना है, जिसे ध्यान में रखते हुए विशाल डोम तैयार किया गया है. 

एम्स में होगा युवा संवाद

31 दिसंबर को हिंदू सम्मेलन से पहले सुबह 9 से 12 बजे तक एम्स में युवा संवाद का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में भी डॉ. मोहन भागवत रहेंगे. इस कार्यक्रम में डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, सीए, व्यापारी सहित कई वर्गों के करीब दो हजार युवाओं को बुलाया गया है. इस कार्यक्रम के जरिए आरएसएस जनवरी में प्रदेशभर में होने वाले युवा सम्मेलन की शुरुआत करेगा.

नए साल के पहले दिन सद्भावना बैठक में भागवत होंगे शामिल

नए साल के पहले ही दिन एक जनवरी को राम मंदिर में सामाजिक सद्धाभावना बैठक आयोजित की गई है. सुबह 9 से 12 बजे तक होने वाली बैठक में डॉ. मोहन भागवत उपस्थित रहेंगे. इस बैठक में सभी समाज के प्रदेश प्रमुखों को बुलाया गया है. बैठक में सामाजिक विषयों पर ही चर्चा की जाएगी.