न्यू ईयर पर जरूर लें ये 5 ब्यूटी रेजोल्यूशन, पूरे साल चमकेगी स्किन

नए साल में सबसे पहला रेजोल्यूशन होना चाहिए स्किन केयर को कभी नज़रअंदाज़ न करना.

स्किन को हेल्दी बनाने के लिए दिन में दो बार चेहरा साफ करना, टोनर और मॉइश्चराइज़र लगाना जरूरी होता है.

इसके अलावा रात को सोने से पहले चेहरा अच्छी तरह साफ करना न भूलें, ताकि दिनभर की गंदगी और धूल हट सके. एक सीरम लगाना भी काफी है.

इस साल रेजोल्यूशन लें कि बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएंगे. ये स्किन को टैनिंग, दाग-धब्बों और समय से पहले झुर्रियों से बचाने में मदद करता है.

खूबसूरत स्किन का राज सिर्फ क्रीम और फेसवॉश नहीं, बल्कि सही डाइट भी है

अगर आपको बेहतर स्किन चाहिए तो बेहतर नींद लेना बेहद जरूरी है. रोजाना 7 से 8 घंटे की नींद पूरी करनी है.