प्रतीक चौहान, रायपुर। हावड़ा–मुंबई रेल मार्ग पर यातायात प्रभावित होने की खबर सामने आई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक रायपुर से लगे उरकुरा क्षेत्र में ओवरहेड इलेक्ट्रिक (OHE) लाइन में ब्रेकडाउन होने के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इस वजह से कुछ ट्रेनों को रायपुर रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया है। जो ट्रेनें रायपुर रेलवे स्टेशन में खड़ी हैं उनमें अंधेरा छा गया है, जिससे यात्री काफी परेशान हो रहे हैं। इसके अलावा अजमेर-दुर्ग समेत कई ट्रेनें बीच रास्ते में खड़ी है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, तकनीकी खराबी के चलते इलेक्ट्रिक लाइन बाधित हो गई, जिससे हावड़ा–मुंबई मार्ग पर परिचालन बाधित हुआ। भगत की कोठी, लिंक एक्सप्रेस, नौतनवा और एक पैसेंजर ट्रेन रायपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी हैं, जिनमें अंधेरा होने और यात्रा में देरी होने से यात्री काफी परेशान हैं।

बता दें कि रायपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री पूछताछ केंद्र में जानकारी लेने के लिए लंबी कतारें लगी हुई हैं। रेलवे प्रशासन ने बताया कि तकनीकी टीम तुरंत मौके पर काम कर रही है और जल्द ही लाइन को दुरुस्त कर दिया जाएगा। यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपने यात्रा कार्यक्रम में परिवर्तन के लिए स्टेशन पर ताजा जानकारी प्राप्त करें और जरूरी होने पर वैकल्पिक व्यवस्था का उपयोग करें।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H