Bihar Top News Today 30 december 2025: बिहार (BIHAR) में आज 30 दिसम्बर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

इरफान अंसारी पर भड़के के मंत्री

नालंदा। बिहार के ग्रामीण विकास एवं परिवहन मंत्री श्रवण कुमार नालंदा विधानसभा क्षेत्र के नीरपुर पंचायत पहुंचे जहां उन्होंने पूर्व मुखिया और कांग्रेस नेता स्वर्गीय रत्नेश कुमार की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ समाजसेवी पंकज कुमार और रंजीत मुखिया भी मौजूद रहे। मंत्री ने कहा कि स्वर्गीय रत्नेश कुमार ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र के विकास के लिए उल्लेखनीय कार्य किए और यह प्रेरणादायक है कि उनके पुत्र ने उनके अधूरे कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है।

जनसंवाद-जनता दरबार को मिला समर्थन

मुजफ्फरपुर। मंगलवार को समाहरणालय परिसर में भ्रष्टाचार विरोधी मंच ने बिहार राज्य सेवा संघ से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि संघ से जुड़े कुछ अधिकारी और कर्मचारी मनमानी कार्यशैली अपनाकर आम जनता का आर्थिक शोषण कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकारी तंत्र के कुछ पदाधिकारी जनसेवा के बजाय निजी हितों को प्राथमिकता दे रहे है जिससे गरीबों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

विजिलेंस टीम की बड़ी कार्रवाई

भोजपुर। जिले में स्पेशल विजिलेंस टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव को रिश्वत लेते समय पकड़ लिया। गिरफ्तार सचिव की पहचान जितेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है जो आरा सदर प्रखंड के पिरौटा और दौलतपुर पंचायतों का प्रभारी सचिव था। टीम ने उसे 10 हजार रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया जिसके बाद पंचायत कार्यालय में हड़कंप मच गया।

शराबबंदी पर छापेमारी

मुजफ्फरपुर। नए साल के जश्न को देखते हुए शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने के लिए उत्पाद विभाग ने मुजफ्फरपुर जिले के विभिन्न इलाकों में विशेष छापेमारी अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान विभाग की टीम ने शराब बेचने में लिप्त नाबालिग सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया जबकि शराब पीते हुए दो लोगों को रंगे हाथ पकड़ा गया। सभी आरोपियों को आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद मध्य निषेध न्यायालय में पेश किया गया।

भीषण आग से लाखों का नुकसान

भागलपुर। शहर के सुल्तानगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 19 स्थित सीतारामपुर गांव में एक टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई। इस हादसे में गोदाम के भीतर रखा करीब 15 से 20 लाख रुपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया। घटना के बाद टेंट हाउस के मालिक पंकज कुमार साह ने गांव के ही पांच लोगों पर जानबूझकर आग लगाने का गंभीर आरोप लगाया है और थाने में मामला दर्ज कराया है। गोदाम में शादी-विवाह में इस्तेमाल होने वाली कुर्सियां, टेबल, सोफा, डीजे फ्लोर, फाइबर चेयर्स और कंबल समेत कई कीमती सामान रखे थे जो पूरी तरह नष्ट हो गए। आग की लपटें उठती देख ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी।

नालंदा में लाखों के घोटाले की आशंका

नालंदा। जिले के शिक्षा विभाग में प्री-फैब स्ट्रक्चर निर्माण योजना से जुड़ा गंभीर वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है। वर्ष 2023-24 में चयनित विद्यालयों को निर्माण कार्य हेतु पांच-पांच लाख रुपये की राशि उपलब्ध कराई गई थी लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बाद भी 15 स्कूलों ने न तो कार्य का विवरण दिया और न ही उपयोगिता प्रमाण पत्र (यूसी) जमा किया। इसके बाद योजना एवं लेखा के डीपीओ ने इन स्कूलों के प्रधानाध्यापकों और प्रभारी प्राचार्यो का वेतन तत्काल प्रभाव से रोकने के निर्देश जारी किए हैं तथा विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की है।

फर्जीवाड़े के चलते सील हुआ सेंटर

भागलपुर। शहर के हबीबपुर थाना क्षेत्र स्थित लाजपतनगर के अंग इंस्टीट्यूट ऑनलाइन एग्जाम सेंटर पर मंगलवार को दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा देने पहुंचे सैकड़ों अभ्यर्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। निर्धारित समय पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि सेंटर बंद है और बाहर सिर्फ एक नोटिस चिपका है जिसमें टेक्निकल इश्यू के कारण परीक्षा रद्द होने की बात लिखी गई थी। सूचना की कमी से नाराज छात्रों ने मौके पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। पिछले शुक्रवार को एक कथित अपहरण प्रकरण की जांच के दौरान पुलिस ने इसी सेंटर में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा किया था। जांच में पता चला कि एक अंतर-राज्यीय सॉल्वर गैंग अभ्यर्थियों से 10-15 लाख रुपए लेकर ऑनलाइन परीक्षाओं में पास कराने का दावा करता था। साजिश का पर्दाफाश होने के बाद शनिवार को एग्जाम सेंटर सील कर दिया गया लेकिन इसकी जानकारी अभ्यर्थियों तक नहीं पहुंचाई गई।

ट्रेन में लुटा सोने का कारोबारी

गया। हावड़ा-बीकानेर जोधपुर एक्सप्रेस में चलती ट्रेन के अंदर एक बड़ा लूटकांड सामने आया है। आरोप है कि जीआरपी के चार सिपाहियों ने ट्रेन में सफर कर रहे सोना कारोबारी के स्टाफ से 1 किलो सोना (कीमत 1.44 करोड़ रुपये) जबरन छीन लिया। घटना 20 नवंबर को गयाजी जंक्शन से कुछ किलोमीटर पहले कोडरमा-गया रेलखंड के बीच हुई। धनंजय के मुताबिक जवानों ने बैग में सोने की बिस्किट देखी और पूछताछ के बाद उस पर मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने सोने से भरा बैग छीन लिया और धमकाते हुए कहा कि गयाजी स्टेशन पर उतरकर हावड़ा वापस लौट जाओ। डर की वजह से वह ट्रेन से उतर गया और वापसी कर व्यापारी को घटना की जानकारी दी।

हाईजंप के दौरान होमगार्ड जवान की मौत

औरंगाबाद। जिले के मदनपुर सीआरपीएफ कैंप में मंगलवार सुबह पासिंग आउट परेड की तैयारी के दौरान एक जवान की मौत हो गई। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के मकसूदपुर गांव निवासी राजू कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई है। राजू राम निहोरा सिंह के मंझले बेटे थे और 2025 बैच के होमगार्ड जवान थे। वह 28 अगस्त 2024 की रात ट्रेनिंग के लिए मदनपुर आया था। जानकारी के अनुसार 8 जनवरी को होने वाली पासिंग आउट परेड को लेकर सभी जवान प्रैक्टिस कर रहे थे। इसी दौरान राजू कुमार ग्राउंड में हाई जंप का अभ्यास करते समय अचानक जमीन पर गिर पड़े। घटना के बाद साथी जवानों और प्रशिक्षक टीम ने उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल रेफर किया गया।

अधिकारियों का हुआ तबादला

बिहार में नए साल से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। प्रशासन विभाग ने आज मंगलवार (30 दिसंबर) को बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादला और नई नियुक्तियां की है। जारी अधिसूचना के मुताबिक कुल 15 अधिकारियों का तबादला और नई नियुक्तियां की गई है। सबसे बड़ा और अहम फैसला आईएएस संजीव हंस को लेकर लिया गया है, विभाग ने उनका निलंबन समाप्त कर उन्हें राजस्व परिषद का अपर सदस्य बनाया है।