देहरादून। आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर उत्तराखण्ड में चल रहे ”बीएलओ आउटरीच अभियान” को आगामी 10 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। प्रदेश में इन दिनों Pre-SIR गतिविधियों के क्रम में प्रत्येक मतदाता तक पंहुच, समन्वय और संवाद स्थापित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत वर्तमान मतदाताओं की 2003 की मतदाता सूची से मैपिंग की जा रही है। वर्तमान में Pre-SIR अभियान में लगभग 65% मतदाताओं की 2003 की मतदाता सूची से मैपिंग भी कर दी गई है।
65% मतदाताओं की मैपिंग
सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम की पहल पर 1 दिसंबर 2025 से बीएलओ आउटरीच अभियान सम्पादित किया जा रहा है। इस अभियान में जुड़े ERO, BLO एवं फील्ड ऑफिसर्स की अथक मेहनत से बेहद सीमित समय में ही लगभग 65% मतदाताओं की मैपिंग की जा चुकी है। मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए इस अभियान को 10 जनवरी तक चलाने का निर्णय लिया गया है।
READ MORE: मातृ-पितृ भक्ति दिवस: सीएम पुष्कर सिंह धामी हुए शामिल, कहा- वरिष्ठजन हमारे परिवार के संरक्षक
सीधे BLO app से मैपिंग की जा रही
उन्होंने बताया कि Pre-SIR Phase में वर्तमान मतदाता सूची में प्रदेश के जिन मतदाताओं की उम्र 38 वर्ष या उससे अधिक है और उनके नाम 2003 की मतदाता सूची में दर्ज हैं उनकी सीधे BLO app से मैपिंग की जा रही है। इसके साथ ही प्रदेश के ऐसे मतदाता जिनके नाम 2003 की मतदाता सूची में किसी कारणवश नहीं हैं और उनके माता-पिता का नाम 2003 की मतदाता सूची में है तो उनके माता-पिता अथवा दादा-दादी के नाम के आधार पर उनकी progeny के रुप में मैपिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2003 की मतदाता सूची http://ceo.uk.gov.in एवं http://voters.eci.gov.in पर सर्च की जा सकती है।
READ MORE: खनन सुधारों में उत्तराखंड का उत्कृष्ट प्रदर्शन: देश में हासिल किया दूसरा स्थान, केंद्र सरकार ने जारी की 200 करोड़ की प्रोत्साहन राशि
सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जन सामान्य से BLO को अपेक्षित जानकारी उपलब्ध कराने की अपील की है। उन्होनें कहा कि प्रत्येक मतदाता के मताधिकार की सुरक्षा के लिए BLO द्वारा हर मतदाता से समन्वय,संवाद और पहुंच सुनिश्चित की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


