चंकी बाजपेयी, इंदौर। भागीरथपुरा इलाके में नर्मदा की पाइपलाइन में गंदे ड्रेनेज पानी के मिलने से दूषित जल सप्लाई हुआ, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग बीमार पड़कर अस्पताल पहुंचे। इस घटना पर राजनीति भी गरमा गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अस्पताल पहुंचकर मरीजों से मुलाकात की और ट्रिपल इंजन सरकार पर तीखा हमला बोला। 

इंदौर के भागीरथपुरा में पिछले कुछ दिनों से उल्टी-दस्त और पेट दर्द के मरीजों की बाढ़ आ गई। कारण – नर्मदा की मुख्य पाइपलाइन में लीकेज, जो भागीरथपुरा पुलिस चौकी के सार्वजनिक शौचालय के ठीक नीचे से गुजर रही थी। गंदा ड्रेनेज पानी सीधे पीने के पानी में मिल गया। नतीजा: तीन लोगों की मौत – एक बुजुर्ग और दो महिलाएं शामिल। सैकड़ों लोग प्रभावित, जिनमें से दर्जनों विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। सुबह से ही मरीजों के परिजन और नेता मुलाकात करने पहुंच रहे हैं। नगर निगम ने लीकेज ठीक कर दी है और टैंकर से पानी सप्लाई शुरू की है।

इस संकट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी इंदौर पहुंचे और अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिले। मीडिया से बातचीत में उन्होंने डॉक्टरों के सहयोग की सराहना की, लेकिन घटना को राजनीति से जोड़ते हुए ट्रिपल इंजन सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा “डॉक्टरों ने जिस तरह सहयोग किया, उसके लिए धन्यवाद। अभी राजनीति का मुद्दा नहीं है।

  • “”गंदे पानी से डायरिया, पीलिया होता है, लेकिन मौत नहीं। तीन मौतें हुईं तो पानी में जहर है, जांच होनी चाहिए।”
  • “नगर निगम को जल संवर्धन के लिए 2300 करोड़ का बजट, फिर भी गंदा पानी मिला – ये अनियमितता है।”
  • “ट्रिपल इंजन सरकार, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के प्रतिनिधि हैं, लेकिन जनता को क्या दिया? सिर्फ 300 रुपये पानी टैक्स और जहरीला पानी?”
  • “ठेकेदारों-राजनीति में हिस्सेदारी, ई-टेंडर घोटाला, अवैध कॉलोनियां – इंदौर जागो!”
  • “कांग्रेस नेताओं से कहा – नगर निगम अधिकारियों पर FIR दर्ज करवाओ, दोषियों को सजा मिले।”

पटवारी ने महापौर से आग्रह किया कि ये राजनीति का अवसर नहीं, तीन मौतें हुई हैं। दूसरी तरफ, शहरी विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी अस्पताल का दौरा किया और अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पहले ही मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये सहायता और इलाज का पूरा खर्च सरकार वहन करने की घोषणा की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H