पुरषोत्तम पात्र,गरियाबंद। देवभोग तहसील के ओड़िसा सीमा से लगे झाखरपारा साप्ताहिक बाजार में आज किसानों ने जमकर हंगामा किया है. अदअसल यंहा के गल्ला व्यापारियों ने चिल्हर धान खरीदी करने से मना कर दिया .जिसके बाद किसानों ने बाचार में ही धान की भऱी बोरिया उलट दी. जमीन पर धान फेंक कर किसीनों ने अपनी नाराजी यहां जताई है.

समर्थन मूल्य खरीदी शुरू होने से पहले किसान अपनी दैनिक जरूरतों की पूर्ति के लिए चिल्हर धान को बेचने बाजार लेकर आए. लेकिन यहां व्यापारियों ने धान खरीदने से साफ इंकार कर दिया. व्यापारियों ने तख्ती लगाकर कर 15 फरवरी तक खरीदी बन्द करने का निर्णय लिया हुआ है.

ओड़िसा से आने वाले धान को प्रशासन ने प्रतिबन्ध करने के अलावा चिल्हर खरीदी के लिए भी कड़ाई कर दिया है. व्यापारियों को धान खरीदी से पहले उन्हें विक्रेताओं का आधार कार्ड देना भी अनिवार्य किया गया है. ऐसा नहीं होने पर व्यापारियों द्वारा खरीदे इस धान को भी अवैध माने जाने का अघोषित फरमान जारी किया गया है. इस सख़्ति से परेशान व्यापरियों ने खरीदी बन्द कर दिया है. इससे किसानों की परेशानी बढ़ गई है.