CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. सुबह वह 11 बजे पं दीनदयाल पीएम जन मन – मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके बाद वह मंत्रालय, महानदी भवन में आयोजित कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे. इसके अलावा वे दोपहर 2:40 बजे सोनपैरी पहुचेंगे, जहां हिंदू सम्मलेन कार्यक्रम में शिकारत करेंगे.


साल के आखिरी दिन कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में बुधवार को कबिनेट बैठक होगी. कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी. धान खरीदी और नक्सलवाद समेत कई मुद्दों पर चर्चा संभव है. सुबह 11.30 बजे से बैठक शुरू होगी.
छत्तीसगढ़ दौरे पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत
तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मंगलवार रात रायपुर पहुंचे. आज रायपुर में विराट हिंदू सम्मेलन को संबोधित करेंगे. सुबह एम्स में युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे. कल समाज प्रमुखों से संवाद करेंगे. रायपुर के सोनपैरी गांव में विराट हिंदू सम्मेलन होगा. युवा और बड़ी संख्या मे हिन्दू समाज के लोग शामिल होंगे. दोपहर 3 बजे हिंदू सम्मेलन में RSS प्रमुख मोहन भागवत संबोधित करेंगे. सम्मेलन के लिए बड़ा डोम तैयार किया गया है सम्मेलन में राष्ट्रीय संत असंग देवी जी भी शामिल होंगे.
नए साल के जश्न को लेकर रायपुर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
नए साल के जश्न को लेकर रायपुर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. आज की रात शहरभर में पुलिस का सख्त पहरा रहेगा. शराब पीकर वाहन चलाने वालों और हुड़दंगियों पर सीधी कार्रवाई होगी. रायपुर में 26 से अधिक स्थानों पर पुलिस चेक पॉइंट बनेंगे. बिना अनुमति होने वाले आयोजनों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गये हैं. रात 12:30 बजे तक सभी पार्टियां समाप्त करने के आदेश किया गया है.
कांंग्रेस के बूथ लेवल एजेंट्स
रायपुर. जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के तत्वावधान में बिरगांव में बूथ लेवल एजेंट्स की महत्वपूर्ण बैठक में सभी बूथों की मतदाता सूची उनको वितरित की गई. बीएलए द्वारा मतदाता सूची का विस्तृत परीक्षण किया गया और किसी पात्र व्यक्ति का नाम सूची से कट जाने की स्थिति में उसे जोड़ने और दावा आपत्ति दर्ज करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे ने की. उन्होंने कहा दावा आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी निर्धारित है. सभी बीएलए ने सक्रिय रूप से भाग लेकर मतदाता सूची को मजबूत बनाने का संकल्प लिया, ताकि कोई भी पात्र मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न हो. अभियान को जनआंदोलन का रूप दें और अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंचकर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करें. इस अवसर पर कांग्रेस नेता पंकज शर्मा, बिरगांव नगर निगम के महापौर नंदलाल देवांगन, बिरगांव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी और वरिष्ठ कांग्रेसी सहित बिरगांव नगर निगम के सभी पार्षद उपस्थित थे.
बूथों में जाकर करेंगे मदद
बैठक में उपस्थित वरिष्ठ नेताओं ने बीएलए को संगठनात्मक मजबूती और आगामी चुनौतियों के लिए तैयार रहने का आह्वान किया. जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के निर्देशानुसार बिरगांव ब्लॉक सहित पूरे क्षेत्र में मतदाता सूची के विशेष संशोधन अभियान को तेज कर दिया गया है. दावा-आपत्ति की अंतिम तिथि 22 जनवरी को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के बूथ लेवल एजेंट्स सक्रिय रूप से अपने-अपने बूथों पर जाकर मतदाताओं की हरसंभव मदद करेंगे.
शासकीय कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन का आंदोलन जारी
प्रदेशभर में शासकीय कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन का आंदोलन जारी है. 54 शासकीय विभागों के हज़ारों कर्मचारी काम बंद-कलम बंद हड़ताल पर हैं. केंद्र के समान महंगाई भत्ता सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. इसमें लगभग 4 लाख 10 हजार से अधिक कर्मचारी हड़ताल में शामिल होंगे. हड़ताल के चलते प्रदेश में तीन दिनों से शासकीय कामकाज ठप है. राजधानी रायपुर सहित विभिन्न जिलों के दफ्तरों में सन्नाटा पसरा है. किसी भी शासकीय कार्य का संचालन नहीं हो पा रहा है.
नगर में आज
सूर्योपासना महापर्व
संस्था- जगद्गुरु श्रीशंकराचार्य आश्रम
स्थान- बोरियाकला
समय- सुबह 11:30 से दोपहर 12:30 बजे तक
योग-क्लास
संस्था- सत्यदर्शन योगाश्रम
स्थान- सिविल लाइन स्थित योगाश्रम का भवन
समय शाम 5 से 6 बजे तक।
निःशुल्क कोचिंग
पीएससी की राज्य सेवा परीक्षा के लिए
संस्था- विकास परिषद
स्थान- नूतन स्कूल आरडीए कॉलोनी, टिकरापारा
समय शाम 5 से रात्रि 9 बजे तक.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


