China Wang Yi On India-Pakistan Ceasefire: ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान जिस चीन ने पाकिस्तान को हथियार सप्लाई किए अब भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर नया शिगूफा छोड़ा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भी ‘बड़े अब्बा’ बनते हुए चीन ने दावा किया कि भारत-पाकिस्तान युद्ध हमनें रुकवाई थी। बता दें कि ट्रंप 20 से ज्यादा बार ये दावा कर चुके हैं कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान जंग रुकवाई थी। अब इसमें ड्रैगन भी कूद पड़ा है। जबकि भारत शुरू से किसी तीसरे देश की मध्यस्थता से इनकार करता रहा है।
चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि चीन ने मई में भारत-पाकिस्तान तनाव में मध्यस्थता की थी। बीजिंग में अंतर्राष्ट्रीय स्थिति और चीन के विदेश संबंधों पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए वांग ने कहा कि दुनिया में संघर्षों और अस्थिरता में तीव्र वृद्धि देखी गई है। उन्होंने कहा कि इस साल पहले की तुलना में स्थानीय युद्ध और सीमापार संघर्ष अधिक बार देखे गए हैं। भू-राजनीतिक उथल-पुथल लगातार बढ़ती जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वांग ने कहा कि चीन ने अंतरराष्ट्रीय संघर्षों के समाधान में न्यायसंगत रुख अपनाया है और इसके लक्षणों और मूल कारणों दोनों के समाधान पर ध्यान दिया है। वांग ने आगे कहा कि विवादित मुद्दों को सुलझाने के लिए हमने उत्तरी म्यांमार, ईरान के परमाणु मुद्दे, पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव, फिलिस्तीन और इजरायल के बीच मुद्दों के अलावा कंबोडिया और थाईलैंड के बीच हुए हालिया संघर्ष में मध्यस्थता की।
भारत बाहरी मध्यस्थता से शुरू से खारिज करते आया है
वांग का ये बयान 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से किए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आया है। भारत लगातार कहता रहा है कि 4 दिनों तक चले इस संघर्ष में किसी तीसरे पक्ष ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया। भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य संवाद के जरिए युद्ध विराम हुआ। 13 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विदेश मंत्रालय ने बाहरी मध्यस्थता के दावों को खारिज कर दिया था। .
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


