दुर्ग। छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले 11 सूत्रीय मांगों के लेकर तीन दिवसीय हड़ताल के दूसरे दिन भी मंगलवार को शिक्षा विभाग के दफ्तरों का कामकाज पूरी तरह ठप रहा. कामकाज के सिलसिले में दफ्तर पहुंचे लोगों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा. स्कूलों की भी स्थिति बिगड़ गई है.
दुर्ग जिले के 268 सरकारी स्कूलों में तालाबंदी की नौबत आ गई. सबसे बुरी स्थिति धमधा ब्लॉक के स्कूलों की है. संयुक्त संचालक कार्यालय शिक्षा संभाग दुर्ग से मिली जानकारी के अनुसार धमधा ब्लॉक में संचालित 326 स्कूलों में से 181 स्कूल बंद रहा. शिक्षकों के नहीं होने से वहां ताला ही नहीं खुला. इसी तरह पाटन ब्लॉक के 338 स्कूलों में से 87 स्कूलों में तालाबंदी की स्थिति रही. दुर्ग ब्लॉक इससे अछूता रहा. यहां संचालित सभी 438 स्कूल खुले रहे.

अधिकारियों कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से कई जरूरी काम रुक गए हैं. शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया अटक गई है. दुर्ग संभाग के करीब 600 शिक्षकों को प्रधानपाठक के पद पर पूर्व माध्यमिक शालाओं में पदोन्नत किया जाना है. आदेश जारी होने की स्थिति बनी हुई थी, तब हड़ताल शुरू हो गया. उम्मीद है कि हड़ताल की समाप्ति के पश्चात ही पदोन्नति आदेश जारी कर दिए जाएंगे. दुर्ग जिले के 6114 कर्मचारियों में से 1591 कर्मचारी हड़ताल पर हैं. यानी कुल कर्मचारियों की संख्या का एक चौथाई हड़ताल का हिस्सा है. इस वजह से कामकाज प्रभावित हुआ है.
हड़ताली कर्मचारियों में सबसे ज्यादा संख्या धमधा ब्लॉक का है. सबसे कम दुर्ग ब्लॉक से हैं. समीप के जिले की बात करें तो हड़ताल का सबसे ज्यादा असर राजनांदगांव जिले में हुआ है. यहां के तीन चौथाई स्कूल बंद है. वही तीन चौथाई कर्मचारी भी हड़ताल पर डटे हुए हैं . बेमेतरा तथा कबीरधाम जिले के स्कूलों में भी हड़ताल का व्यापक असर हुआ है. यहां भी कई स्कूलों में तालाबंदी है.
नए वर्ष के लिए लगाई गई 600 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी
भिलाईनगर। नववर्ष का जश्त उत्साह व शांति के साथ मनाने लिए लिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. जिले में 600, पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों की ड्यूटी है. 70 फिक्स चेकिंग प्वाइंट, 45 पेट्रोलिंग वाहन, तैनात किए गए है. इसके अलावा 9 विभिन्न स्थलों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था लगाई है. नववर्ष कार्यक्रम व्यवस्थित मनाने होटल, रिसॉर्ट, पंचालकों को निर्देश दिए गए हैं. डीजे संचालकों टिंग लेकर समझाइश दी है.
एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि 31 दिसंबर की नववर्ष मनाने के लिये शहर के विभिन्न स्थानों पर कम आयोजित किये जाते हैं तथा होटलों, रेस्टोरेंट एवं न क्लबों में नाइट पार्टी, विभिन्न कार्यक्रमों का जन किया जाता है. विभिन्न पिकनिक स्थलों य स्थल, नदियों के किनारे पर लोग घूमने एवं परिवार के साथ नववर्ष मनाने जाते है. इसको व्यवस्थित रूप से मनाने के लिए होटल रिसॉर्ट बार संचालकों एवं डीजे संचालकों की मीटिंग लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. डीजे साउंड सिस्टम का उपयोग निर्धारित समय एवं मापदंड के अनुसार, अनुमति प्राप्त कर करेंगे.
यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रहे इसके लिए होटल ढाबा रेस्टोरेंट बार, संचालकों को निर्देशित किया गया कि पार्किंग के लिए पूरी जगह पहले से चिन्हित करें. हाइवे / रोड के किनारे वाहन पार्किंग न हो . पार्किंग में प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा गार्ड रखेंगे. होटल ढाबा रेस्टोरेंट बार में अश्लील गाना किसी भी स्थिति में ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग प्रतिबंधित है.
होटल ढाबा रेस्टोरेंट बार, आदि स्थानों पर विद्युत आपूर्ति में किसी प्रकार का शार्ट सर्किट न हो इस हेतु पर्याप्त व्यवस्था चाहिये. होटल ढाबा रेस्टोरेंट, बाए आदि स्थानों पर फायर सुरक्षा आडिट एवं इलेक्ट्रिसिटी सुरक्षा आडिट कराया जाए. 09 अतिरिक्त पेट्रोलिंग व्यवस्था की गयी है.
सार्वजनिक जगह पर शराब पीने पर की कार्रवाई
दुर्ग। सार्वजनिक जगह पर बैठकर शराब पी रहे आरोपियों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. अलग-अलग थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया और जमानत मुचलका पर रिहा किया है.
पुलिस ने बताया कि थाना उतई में पुलिस को सूचना मिली कि पुरईया तालाब पार में कुछ लोग बैठकर सार्वजनिक स्थान पर शराब पी रहे हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घेरा बंदी करते हुए आरोपी अमन नारंग पिता बाबूलाल नारंग (25 वर्ष) निवासी खोपली उतई एवं कैलाश नारंग (29 वर्ष) निवासी खोपली को पकड़ा. दोनों का डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया था.
इसी तरह कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नयापारा भट्टी रोड के पास सार्वजनिक जगह पर शराब पी रहे आरोपी संतोष यादव पिता विशेश्वर यादव (49 वर्ष) निवासी गया नगर वार्ड नंबर 5 तथा दुर्गेश यादव निवासी गया नगर को पकड़ा.
भिलाई को मिल सकते हैं तीन और ओवरब्रिज
भिलाईनगर . वैशाली नगर विधानसभा अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन और ओव्हरब्रिज की जरूरत बताते हुए विधायक रिकेश सेन की मांग पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सहमति जताते हुए प्रस्ताव को संबंधित विभाग को भेज जल्द प्रक्रिया के लिए निर्देशित किया है.
नेहरू नगर मुख्य चौराहे और इस क्षेत्र में बढ़ते ट्रेफिक दबाव के लिए वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और उप मुख्यमंत्री अरूण साव को पत्र लिखा था. विधायक सेन ने राष्ट्रीय राजमार्ग और नेहरू नगर चौक से अग्रसेन चौराहे तक ओव्हर ब्रिज की महति आवश्यकता प्रतिपादित की थी. उन्होंने बताया कि नेहरु नगर चौक में ओव्हर ब्रिज न होने के कारण शाम 6 से रात 10 बजे तक हैवी ट्रैफिक जाम रहता है एवं दिन में भी ट्रैफिक के कारण आम जनमानस को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. वहीं ट्रैफिक जाम होने के कारण वायु प्रदूषण अधिक होने से भी नेहरु नगर के आसपास क्षेत्र में एक्यूआई निर्धारित मानक से अधिक हो रहा है.
आम जनमानस को जाम ट्रैफिक से निजात दिलाने एवं स्वच्छ हवा उपलब्ध कराने के लिये नेहरू नगर चौक में ओव्हर ब्रिज निर्माण की आवश्यकता है. यदि नेहरू नगर चौक के ब्रिज को अग्रेसन चौक तक अतिरिक्त निर्माण किया जाए तो ट्रैफिक जाम की शिकायत से निजात पाई जा सकती है. साथ ही पर्यावरण भी दुरूस्त होगा.
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया केन्द्रीय जेल दुर्ग का निरीक्षण
भिलाईनगर। केन्द्रीय जेल दुर्ग का प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जिला दुर्ग द्वारा निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में उन्होंने महिला बंदियों से उनकी प्रकरण की स्थिति, स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, भोजन की गुणवत्ता, साफ सफाई एवं स्वच्छता व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने बंदियों से सीधे बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और उनकी दैनिक दिनचर्या से संबंधित जानकारी प्राप्त की.
प्रधान जिला न्यायाधीश ने कैदियों से यह जाना कि उनके कारावास की अवधि के दौरान उनके आश्रित जैसे पत्नी, बच्चे एवं वृद्ध माता-पिता को आजीविका, बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य उपचार, भरण-पोषण एवं दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति में किन- किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने निर्देशित किया कि ऐसे पात्र कैदियों एवं उनके आश्रित परिवारजनों की पहचान कर उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाए. निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के सचिव, विधि अधिकारी, प्रभारी उप जेल अधीक्षक, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी, एलएडीसीएस के कौंसिल व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे.
ट्रेन से कटकर अज्ञात व्यक्ति की मौत
भिलाईनगर। 29 दिसंबर की दोपहर 1.30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति की रेलवे टैक 32 बंगला के सामने ट्रेन से कटकर मौत हो गई. मृतक की उम्र 35 से 37 वर्ष के आसपास है. मृतक ब्राउन कलर का एवं काला जींस पहना है. बाल काली दाढ़ी मूंछ है . फिलहाल भिलाईनगर पुलिस मर्ग कायम कर शव को मरच्युरी में रखवा दिया है.
चार थानेदारों का तबादला
भिलाईनगर। दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने चार थानेदारों का तबादला आदेश जारी किया है. निरीक्षक तापेश्वर सिंह नेताम को यातायात पुरानी भिलाई जोन प्रभारी, जेआर कुर्रे को आकाशगंगा जोन प्रभारी, पीडी. चन्द्रा सिविक सेंटर जोन व प्रकाश कांत को दुर्ग जोन प्रभारी बनाया गया है.
तीजनबाई पर बायोपिक बनाने पहुंची आलिया सिद्दीकी
भिलाईनगर . सुप्रसिद्ध पंडवानी गायिका पद्मविभूषण तीजनबाई पर बायोपिक / डाक्यूमेंट्री बनाने के लिए आलिया सिद्दीकी अपनी टीम के साथ आज गनियारी पहुँचीं. वे यहाँ चार दिन रहकर शूटिंग करेंगी. डाक्युमेंट्री बनाने के लिए काफी पहले ही एग्रीमेंट हो चुका है. इसके लिए कुछ राशि भी तीजनबाई को दी जा चुकी है.
सुप्रसिद्ध अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी तीजनबाई पर डाक्यूमेंट्री / बायोपिक बनाने का निर्णय काफी पहले ले चुकी हैं. उनकी अपनी फिल्म निर्माण कम्पनी वाइएस प्रोडक्शंस है. वर्ष 2020 में उन्होंने लक्ष्मण रेखा नामक एक हिंदी लघु फिल्म के लिए निर्माता के रूप में काम किया. इसके बाद ‘होली काउ’ भी बनाया. आज आलिया सिद्दीकी करीब छह लोगों की टीम के साथ सुबह 11 बजे गनियारी तीजनबाई के घर पहुँचीं. उन्होंने डाक्युमेंट्री निर्माण से संबंधित कुछ कागजात पर तीजनबाई के मंझले बेटे दिलहरण और उनकी छोटी बहन की बहू रेणु देशमुख के हस्ताक्षर कराए.
असल में फरवरी 2019 में ही अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक ट्विट कर उन पर बायोपिक बनाने की जानकारी दी थी. नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी पत्नी के साथ पूर्व में तीजनबाई से आकर मिले थे. आलिया ने यह भी बताया था कि तीजन के नाना व प्रथम गुरु की भूमिका के लिए महानायक अमिताभ बच्चन से बातचीत चल रही है. स्क्रिप्ट राइटर वरुण ग्रोवर ने तीजनबाई के गनियारी के घर में लगभग चार दिनों तक रुककर उनकी कला यात्रा और संघर्ष के बारे में जानकारी ली थी.
एक दिन पहले मंझली बहू का हुआ निधन : ज्ञात हो कि एक दिन पूर्व ही तीजनबाई के मंझले बेटे दिलहरण की पत्नी दुलेश्वरी पारधी का असमय निधन हो गया. इसके चलते उनके घर में गमगीन माहौल है. दरअसल, दुलेश्वरी पारधी ही तीजनबाई की देखरेख कर रही थी. उसके निधन से पूरा परिवार स्तब्ध और दुखी है.
एक ही रात में दो मंदिरों को चोरों ने बनाया निशाना
कुम्हारी। चोरों ने एक ही रात में नगर के दो मंदिरों को अपना निशाना बनाया. वार्ड क्रमांक 15 स्थित श्री शनि देव मंदिर में अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर के मुख्य द्वार का ताला एवं दान पेटी का ताला काट कर दान पेटी में रखी हुई दान के राशि की 10 हजार रुपए को चोरी कर ले गए. साथ ही एक दान पेटी भी चुराकर साथ ले गए. वहीं वार्ड क्रमांक 14 स्थित हनुमान मंदिर में भी चोरों ने दानपेटी तोड़कर राशि चुरा ली और दानपेटी को तोड़कर पास के गार्डन में फेंक दिया.
मंदिर में हुए इस चोरी की घटना से वार्डवासियों में खासी नाराजगी है. इस घटना की जानकारी मिलते की वार्ड 15 के पार्षद अनुराग गुप्ता ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय थाना प्रभारी को दी. थाना प्रभारी ने मंदिर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. चूंकि मंदिर में सीसीटीवी कैमरा नहीं है. इसलिए कोई भी जानकारी नही मिल पाई. पार्षद अनुराग गुप्ता ने बताया कि इसके पूर्व विगत वर्ष भी वार्ड 15 के इसी मंदिर परिसर स्थित हनुमान की प्रतिमा से 90 ग्राम चांदी की माला चोरों द्वारा चोरी की जा चुकी है.
विद्युत बिल अदा न करने वालों को मिली सजा
दुर्ग। बिजली का घर में उपयोग करने के बाद हजारों रुपए का बकाया बिल अदा न करने वाले आरोपियों को कोर्ट ने सजा दी है. विशेष न्यायाधीश विद्युत अधिनियम दुर्ग यशवंत सारथी की कोर्ट ने तीन आरोपियों को 6-6 माह के कारावास तथा एक-एक हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है. अर्थदंड अदा न करने पर एक-एक माह के अतिरिक्त कारावास की सजा दी है.
विद्युत विभाग की ओर से अधिवक्ता विजय कसार ने पैरवी की थी. अधिवक्ता विजय कसार ने बताया कि इस्लामनगर सुपेला भिलाई निवासी शौकत कुरैशी के निवास का बिजली बिल जुलाई 2019 में कुल 59448 रुपए बकाया था. रकम जमा नहीं करने पर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित कार्यपालन अभियंता दुर्ग के निर्देश पर अधिकारियों ने धारा 135 के तहत विद्युत कनेक्शन विच्छेद कर दिया था. नोटिस देने के बावजूद भी शौकत कुरैशी ने बकाया रकम जमा नहीं किया था.
इस्लामनगर निवासी अब्दुल अजीज कुरैशी का माह जुलाई 2019 से 57,189 रुपए का बकाया बिल था . भुगतान नहीं करने पर उसके भी घर का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया था. इसी तरह मोहम्मद इजराइल के घर का बिजली बिल का बकाया 75,200 रुपए था. तीनों के घर के विद्युत कनेक्शन बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा काट दिये गये थे. जब तीनों ने रकम जमा नहीं की तब विद्युत कंपनी द्वारा कार्रवाई करते हुए इनके विरुद्ध न्यायालय में मामला लाया गया. तीनों ही आरोपी के खिलाफ न्यायालय ने फैसला सुनाया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


