कुंदन कुमार, पटना। बिहार सरकार ग्रामीण सड़कों की लगातार तस्वीर बदल रही है। सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘हमारा बिहार, हमारी सड़क’ एप पर लगातार शिकायत दर्ज कराई जा रही है। वहीं, ग्रामीण कार्य विभाग सूचना के आधार पर सड़कों की मरम्मत कर रही है। 29 दिसंबर तक ऐप पर दर्ज 1528 शिकायत में से 1463 शिकायतों का निपटारा कर लिया गया है।

मुजफ्फरपुर जिले से सबसे ज्यादा खराब सड़क की शिकायतें आई, जहां पर ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा लगातार सड़क को ठीक किया जा रहा है। ग्रामीण की शिकायत सीधे विभाग के कार्य प्रमंडल के अभियंताओं के पास पहुंचती है और इसकी मुख्यालय स्तर पर निपटारे हेतु मॉनिटरिंग की जाती है।

इस आधुनिक तकनीक से न केवल ग्रामीणों को यातायात व्यवस्था में सुधार हुआ है, बल्कि आम जन की सक्रिय भागीदारी से बुनियादी ढांचे में विकास की गति भी तेज हुई है। लगातार हमारा बिहार हमारी सड़क एप पर ग्रामीण सड़कों को लेकर शिकायतें पहुंच रही है और विभाग शिकायत के आधार पर गांव के सड़कों को भी लगातार ठीक कर रहा है।

ये भी पढ़ें- जमुई पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल, डायल 112 टीम ने हार्ट मरीज को समय पर दिलाई मदद, परिजनों ने जताया आभार