लखनऊ. भाई-बहन के रिश्तों को तार-तार करने का मामला सामने आया है. जहां फुफेरे भाई ने अपनी बहन को हवस का शिकार बनाया. हैवानियत से आहत होकर युवती ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. युवती ने फुफेरे भाई पर आरोप लगाते हुए सुसाइड नोट भी छोड़ा है. पीड़िता के पिता ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है. पुलिस फरार चल रहे आरोपी की तलाश में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- भाजपाइयों के मन में जो विष भरा है…अखिलेश यादव ने सरकार को बताया PDA विरोधी, 2027 चुनाव को लेकर कर दिया चौंकाने वाला दावा

बता दें कि पूरा मामला पारा इलाके का है. जहां युवती अपने परिवार के साथ रहती थी. उनके साथ ही युवती का फुफेरा भाई भी रहता था, जो ई-रिक्शा चलाने का काम करता था. युवती के पिता पत्नी और दो बेटों को लेकर गांव गए थे. इस दौरान युवक ने फायदा उठाते हुए बहन के साथ रेप किया. साथ ही किसी को बताने पर उसके पिता को जान से मारने की धमकी दी.

इसे भी पढ़ें- मौत का निमंत्रणः बदमाशों ने गोली मारकर युवक की छीनी सांसें, खूनियों की तलाश में जुटी खाकी

वहीं वारदात के बाद पीड़िता अचानक गांव पहुंच गई, जिसे देखकर परिजन चौंक गए. परिजनों ने युवती से अचानक गांव आने की वजह भी पूछी, लेकिन पीड़िता ने किसी को कुछ नहीं बताया और कुछ दिन बाद जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान पीड़िता ने दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें- बीच सड़क मौत से सामनाः 50 यात्रियों से भरी बस में अचानक लगी आग, मची चीख-पुकार, फिर…

मौत के बाद पीड़ित के पिता ने युवती का फोन चेक किया तो फोन में सुसाइड नोट मिला. जिसे देखकर पीड़िता के पिता के होश उड़ गए. इतना ही नहीं युवती के लोअर से भी सुसाइड नोट बरामद किया गया, जिसमें उसने फुफेरे भाई की काली करतूत का जिक्र करते हुए उसे सजा दिलाने की मांग की थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार करने क दावा पुलिस कर रही है.