अमित पांडेय, सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी लोकसभा क्षेत्र से सांसद राजेश मिश्रा ने अनोखा संकल्प लिया है। उन्होंने कहा है कि जब तक उनके क्षेत्र में ट्रेन नहीं आएगी, तब तक वह माला नहीं पहनेंगे। सांसद का अनोखा संकल्प सुर्खियां बटोर रहा है।
सालों से है ट्रेन का इंतजार
दरअसल, सांसद राजेश मिश्रा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जन्म जयंती के अवसर पर पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस संजय गांधी शासकीय स्मृति महाविद्यालय पहुंचे थे। जहां उन्होंने कहा कि ललितपुर सिंगरौली रेल परियोजना सालों से लंबित है। लाख कोशिशों के बाद भी ट्रेन नहीं आई है। जब तक ट्रेन सीधी नहीं आएगी, तब तक वे किसी कार्यक्रम में न तो खुद माला पहनेंगे और न ही फूल माला से स्वागत कराएंगे।
कार्यक्रम में माला न पहनने का लिया संकल्प
उन्होंने जिला अध्यक्ष से कहा कि कार्यकर्ताओं को मैसेज कर दीजिएगा कि किसी भी कार्यक्रम में वह माला नहीं पहनेंगे। उन्होंने कहा कि रेल के अभाव में क्षेत्र के विद्यार्थी, कर्मचारियों, व्यापारियों और मरीजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
लीला साहू को उठवाने के बयान से चर्चा में आए थे सांसद
गौरतलब है कि सांसद राजेश मिश्रा इन्फ्लुएंसर लीला साहू को ‘उठवाने’ वाले बयान से सुर्ख़ियों में आए थे। उन्होंने सड़क की मांग करने वाली गर्भवती लीला साहू को जवाब देते हुए कहा था कि “तारीख बताओ, हम तुम्हें एक हफ्ता पहले उठवा लेंगे।” इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली थी। लोगों ने सांसद की इस टिप्पणी को न केवल असंवेदनशील बताया, बल्कि इसे एक महिला के प्रति अपमानजनक और अशोभनीय भाषा भी करार दी। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने भी भाजपा सांसद के इस बयान को अपमानजनक बताकर जमकर हमला बोला था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


