सोहराब आलम, मोतिहारी। जिले में बेखौफ अपराधियों का आतंक देखने को मिला है, जहां बाइक सवार चार अपराधियों ने एक रिटायर शिक्षक किशोरी राम के होलसेलर किराना की दुकान से 6 लाख रूपए की बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने दुकान में घुसकर दुकानदार के कनपटी पर पिस्तौल सटाकर 6 लाख रुपए लूट लिए। पूरा मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र के राजपुर स्थित काष्टोली चौक की है।

मिली जानकारी के अनुसार कल देर शाम दो बाइक पर सवार 4 अपराधी लूट के इरादे से काष्टोली चौक पहुंचते हैं और रिटायर शिक्षक किशोरी राम की दुकान से हथियार के बल पर 6 लाख रुपए लूटकर आराम से फरार हो जाते हैं। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो जाता है।

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। मोतीहारी एसपी ने चकिया एसडीपीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर जांच का आदेश दिया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है, जिसकी सहायता से अपराधियों की पहचान की जा सके और जल्द से जल्द लूट की इस बड़ी घटना का खुलासा हो सके।

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत, नए साल के जश्न के बीच पसरा मातमी सन्नाटा