Share Market Update: हफ्ते के तीसरे ट्रेडिंग दिन बुधवार, 31 दिसंबर को शेयर बाजार मजबूती के साथ कारोबार करता दिखा. सेंसेक्स 359.04 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 85,034.12 पर ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी 132.00 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,070.85 के ऊपर कारोबार कर रहा है.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. निफ्टी के 50 शेयरों में से 42 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. NSE पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं. मीडिया, मेटल और ऑयल एंड गैस सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की जा रही है.

Also Read This: 4 करोड़ टैक्स दिया, फिर भी सुकून नहीं… बेंगलुरु के कारोबारी का दर्द, भारत छोड़ने का लिया फैसला

Also Read This: इंडिगो को लगा जोर का झटकाः IndiGo पर ₹458 करोड़ से ज्यादा का GST जुर्माना, कंपनी बोली- आदेश को चुनौती देंगे; पिछले दिनों क्रू की कमी के कारण इंडिगो की हजारों फ्लाइट्स कैंसिल हुईं थी

ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत

एशियाई बाजारों की बात करें तो दक्षिण कोरिया का कोस्पी और जापान का निक्केई आज बंद हैं. पिछले कारोबारी दिन कोस्पी 0.15 प्रतिशत गिरकर 4,214 पर और जापानी निक्केई इंडेक्स 0.37 प्रतिशत गिरकर 50,339 पर बंद हुआ था.

हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 1.01 प्रतिशत गिरकर 25,592 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.073 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,962 पर ट्रेड कर रहा है.

30 दिसंबर को अमेरिकी बाजारों में भी गिरावट देखने को मिली. डाउ जोंस 0.20 प्रतिशत गिरकर 48,367 पर बंद हुआ. नैस्डैक कंपोजिट में 0.24 प्रतिशत और S&P 500 में 0.14 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.

Also Read This: India Economy: भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बना, जापान को छोड़ा पीछे, नए साल से एक दिन पहले आई बड़ी खुशखबरी

घरेलू निवेशकों का बाजार को मजबूत सहारा

29 दिसंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी FIIs ने 3,844.02 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी DIIs ने 6,159.81 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

30 दिसंबर तक दिसंबर महीने में FIIs ने कुल 30,752.24 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं. इसके मुकाबले DIIs ने 72,860.27 करोड़ रुपये की खरीदारी कर बाजार को मजबूत सहारा दिया है.

नवंबर महीने में भी FIIs ने 17,500.31 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे, जबकि DIIs ने 77,083.78 करोड़ रुपये की खरीदारी की थी. इससे साफ है कि बाजार को घरेलू निवेशकों से लगातार सपोर्ट मिल रहा है.

Also Read This: Shyam Dhani Industries IPO ने मचाया धमाल, लिस्टिंग के पहले ही दिन निवेशकों के पैसे हुए डबल

कल बाजार रहा था फ्लैट

हफ्ते के दूसरे ट्रेडिंग दिन यानी 30 दिसंबर को शेयर बाजार लगभग स्थिर रहा. सेंसेक्स 20 अंक गिरकर 84,675 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 3 अंक की मामूली गिरावट आई और यह 25,938 पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी. निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 शेयर निचले स्तर पर बंद हुए थे. NSE के ऑटो, मेटल और बैंकिंग सेक्टर में बढ़त देखने को मिली थी, जबकि मीडिया और रियल्टी सेक्टर पर बिकवाली का दबाव रहा था.

Also Read This: ग्लोबल मार्केट का बदला मूड, सुस्ती की ओर झुकाव, जानिए पुतिन से क्या है गिरावट का कनेक्शन