कुमार इंदर, जबलपुर। स्कूल शिक्षा विभाग में हुए घोटाले की परत दर परत खुलती जा रही है, भ्रष्टाचार की रकम में इजाफा होता जा रहा है। बीईओ पनागर मामले में अब अतिथि शिक्षकों के नाम पर भी 7.61 लाख रुपये का फर्जी भुगतान उजागर  हुआ है। इस मामले में अब तक 1 करोड़ 8 लाख रुपये से ज्यादा का घोटाला सामने आ चुका है। 

‘शिवराज सिंह ने बदलवाया मनरेगा योजना का नाम’, कांग्रेस ने इंदौर में पानी से मौत के मामले पर बोला हमला, शराब के लिए अस्थाई लाइसेंस पर कही ये बात

बता दें कि छात्रों को सिर्फ 2 महीने तक पढ़ाया गया था। इसके बाद बीईओ कार्यालय का अकाउंटेंट विजय भलावी वेतन नियुक्ति के पहले से बाद तक उनके नाम पर पैसे निकालता रहा। कई ऐसे नामों पर भी भुगतान हुआ है जो स्कूल में कभी मौजूद ही नहीं थे। जांच टीम ने दस्तावेज खंगालने के साथ खातों की भी पड़ताल शुरू कर दी है। 

MP में फर्जी शिक्षक घोटाला: परिवार-रिश्तेदारों को कागजों में टीचर बताकर सालों तक सैलरी देता रहा बाबू, कलेक्टर ने शुरू की जांच

बता दें कि बीते दिनों स्कूल शिक्षा विभाग में बड़ा घोटाला उजागर हुआ था। जहां बाबू (अकाउंटेंट) फर्जी लोगों के नाम जोड़कर सालों तक लगभग करोड़ों की सैलरी निकालता रहा। जब यह भ्रष्टाचार उजागर हुआ तो हर कोई हैरान रह गया। मामला सामने आते ही कलेक्टर ने जांच के लिए टीम गठित कर दी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H