सुल्तानपुर. जिले से हत्या की एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आय़ा है. जहां एक 13 साल की बच्ची की गला रेतकर हत्या कर दी गई. वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौत से पहले बच्ची द्वारा झोड़े गए सबूत के आधार पर पुलिस ने आरोपी और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- भाजपाइयों के मन में जो विष भरा है…अखिलेश यादव ने सरकार को बताया PDA विरोधी, 2027 चुनाव को लेकर कर दिया चौंकाने वाला दावा

बता दें कि पूरा मामला कूरेभार थाना क्षेत्र का है. जहां रहने वाली 13 साल की बच्ची को घर पर अकेला देखकर गांव का ही युवक घर में घुस गया. बच्ची ने जब उसका विरोध किया तो युवक ने गुस्से में आकर धारदार हथियार से गला रेत दिया. इस दौरान छात्रा ने शोर मचाया तो आरोपी मौके से फरार हो गया. बच्ची की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और छात्रा को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया. हमले के बाद बच्ची ने पास में ही पड़े एक कागज में आरोपी का नाम लिख दिया था.

इसे भी पढ़ें- मौत का फास्टफूडः पिज्जा, बर्गर, चाउमीन बना युवती का काल, जानिए जीभ के स्वाद के चक्कर में युवती की चली गई जान

वहीं बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन किया तो बच्ची द्वारा कागज में आरोपी का नाम लिखा हुआ कागज बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने आऱोपी की मां को गिरफ्तार कर लिया. इस बीच पुलिस को फरार चल रहे आरोपी की जानकारी मिली तो घेराबंदी कर गिरफ्तार करने के लिए पहुंची. पुलिस को देखते ही आरोपी ने फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मारी और उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.