सिंगर और रेपर एपी ढिल्लों (AP Dhillon) के हाल ही में हुए मुंबई कॉन्सर्ट से एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) का कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस को सिंगर के साथ स्टेज पर देखा गया है. इन एडिटेड वीडियोज को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही है. दरअसल, वीडियोज में सिंगर को एक्ट्रेस के गालों को चूमते देखा गया है, जिसपर एक्ट्रेस के कथित बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) के रिएक्शन को हाईलाइट किया गया है. वहीं, अब इसपर तारा सुतारिया (Tara Sutaria) ने एक पोस्ट शेयर कर इसे ‘पेड पीआर’ बताया है.

क्या है मामला?
बता दें कि एपी ढिल्लों (AP Dhillon) ने मुंबई में अपने कॉन्सर्ट के दौरान तारा सुतारिया (Tara Sutaria) को स्टेज पर बुलाया और परफॉर्मेंस के दौरान उन्हें हग किया, साथ ही उनके गाल पर किस किया था. इस कॉन्सर्ट के वायरल वीडियो में दिखाया गया कि बैकस्टेज खड़े वीर असहज हो रहे थे. वहीं, अब तारा और वीर दोनों ही इस एडिट किए गए वीडियो की आलोचना किया है.
Read More – Ranveer Singh की Pralay में नजर आएगी ये हीरोइन, पहले भी कर चुकी हैं एक्टर के साथ काम …
तारा सुतारिया ने इंफ्लूएंसर का वीडियो किया पोस्ट
एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) ने इंस्टाग्राम पर एक इन्फ्लुएंसर का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में इंफ्लूएंसर ने दावा किया है कि एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट से तारा सुतारिया के एडिट वीडियो क्लिप पर निगेटिव वीडियो और कमेंट पोस्ट करने के लिए 6000 रुपए की पेशकश की जा रही है. तारा सुतारिया (Tara Sutaria) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसी वीडियो का हवाला देते हुए दावा किया है कि ये सब उनकी छवि, करियर और पर्सनल रिलेशनशिप को बर्बाद करने के उद्देश्य से किया जा रहा है.
Read More – Drishyam 3 में Jaideep Ahlawat ने Akshaye Khanna को किया रिप्लेस, जनवरी के फर्स्ट वीक में शुरू करेंगे शूटिंग …
क्लिप शेयर करते हुए तारा सुतारिया (Tara Sutaria) ने लिखा- “मेरी छवि खराब करने के लिए किए जा रहे इस पेड पीआर को उजागर करने और इस बारे में बोलने के लिए तनीषा मालरा का धन्यवाद. यह बेहद घिनौना है कि उन्होंने सैकड़ों कंटेंट क्रिएटर्स और हजारों मीम पेजों को भेजने के लिए अपमानजनक कैप्शन और चर्चा के टॉपिक्स की एक सूची तैयार की है. क्या ये सब मेरे करियर और रिश्ते को बर्बाद करने के लिए किया जा रहा है?? असल में मजाक उन्हीं पर भारी पड़ रहा है. खुद देख लीजिए. ये वो कैप्शन और बातें हैं जो सैकड़ों कंटेंट क्रिएटर्स और हजारों मीम पेजों को भेजी गई हैं, जिनका मकसद मेरी छवि खराब करना, मेरे रिश्ते और करियर को बर्बाद करना है. शर्मनाक और घिनौना. साफ है कि खुश लोगों को देखकर दुखी लोगों को तकलीफ होती है. मैं सच बोलना बंद नहीं करूंगी. खुद देख लीजिए.”


