Trading Investment Tips: बाजार आज दिन के ऊपरी स्तरों के पास ट्रेड कर रहा है. सुबह करीब 11 बजे सेंसेक्स 239.86 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84,914.94 पर था, जबकि निफ्टी 103.10 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 26,041.95 पर कारोबार कर रहा था. आज करीब 2,461 शेयरों में तेजी और 1,044 शेयरों में गिरावट देखने को मिली. 156 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
Also Read This: साल के आखिरी दिन निवेश का मौका, सोने-चांदी के गिरे दाम, जानिए आज का भाव

Trading Investment Tips डिटेल
स्टील आयात पर सेफगार्ड ड्यूटी लगाए जाने के बाद स्टील शेयरों में तेज उछाल आया है. टाटा स्टील और JSW स्टील निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल रहे. सरकार ने नॉन-अलॉय और अलॉय स्टील उत्पादों पर 11 से 12 प्रतिशत ड्यूटी लगाई है. यह फैसला चीन से सस्ते आयात पर रोक लगाने के लिए लिया गया है.
रक्षा, पूंजी बाजार और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में भी मजबूती दिख रही है. ये तीनों इंडेक्स करीब एक प्रतिशत की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पब्लिक सेक्टर बैंक और केमिकल सेक्टर में भी तेजी है. हालांकि IT शेयरों पर हल्का दबाव बना हुआ है.
Also Read This: साल के आखिरी कारोबारी दिन शेयर मार्केट में रौनक, जानिए सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
बैंक निफ्टी और मिड-स्मॉल कैप
बैंक निफ्टी भी मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी का माहौल है. दोनों इंडेक्स 0.50 प्रतिशत से ज्यादा बढ़े हैं. मार्केट ब्रेथ मजबूत बना हुआ है. जेफरीज की पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद श्रीराम फाइनेंस के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.
Trading Investment Tips न्यूज
मोतीलाल ओसवाल की बाय रिकमेंडेशन के बाद VA Tech में करीब 6 प्रतिशत की तेजी आई है. मुथूट फाइनेंस और केनरा बैंक का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है. TVS मोटर और बजाज ऑटो के शेयरों में भी तेजी देखी जा रही है.
वहीं कमोडिटी बाजार में चांदी में भारी मुनाफावसूली देखने को मिल रही है. MCX पर सोने की कीमतों में करीब 13,000 रुपये की गिरावट आई है. सोने और चांदी की कीमतों में कमजोरी के चलते हिंदुस्तान जिंक के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई है.
Also Read This: 4 करोड़ टैक्स दिया, फिर भी सुकून नहीं… बेंगलुरु के कारोबारी का दर्द, भारत छोड़ने का लिया फैसला
निफ्टी रणनीति | Trading Investment Tips अपडेट
CNBC-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार के अनुसार, निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस 25,988–26,029 के स्तर पर है. प्रमुख रेजिस्टेंस 26,111–26,138 और 26,173 पर माना जा रहा है.
पहला सपोर्ट लेवल 25,826–25,871 (10 WEMA/50 DEMA) पर है, जबकि मेजर सपोर्ट 25,739–25,768 के बीच है. कल निफ्टी की ऑप्शन रेंज 26,000–25,900 रही. इंडेक्स 10 और 20 DEMA से नीचे, लेकिन 50 DEMA से ऊपर बना हुआ है.
Also Read This: इंडिगो को लगा जोर का झटकाः IndiGo पर ₹458 करोड़ से ज्यादा का GST जुर्माना, कंपनी बोली- आदेश को चुनौती देंगे; पिछले दिनों क्रू की कमी के कारण इंडिगो की हजारों फ्लाइट्स कैंसिल हुईं थी
निफ्टी में 72 प्रतिशत रोलओवर देखने को मिला है, जो तिमाही आधार पर बेहतर है, लेकिन तीन महीने के औसत से कम है. बैंक निफ्टी 59,000 के ऊपर मजबूत बना हुआ है, जबकि निफ्टी 20 DEMA से नीचे फिसल गया है.
FIIs कैश मार्केट में लगातार बिकवाली कर रहे हैं और इंडेक्स में शॉर्ट पोजिशन बनाई गई है. FIIs ने जनवरी में 1.44 लाख शॉर्ट कॉन्ट्रैक्ट खरीदे हैं, जो अहम संकेत है. सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट 26,000 पर 6 और 27 जनवरी के कॉन्ट्रैक्ट में है. इसके बाद 26,100–26,200 पर भी मजबूत पोजिशनिंग दिख रही है.
कॉल राइटिंग के मुकाबले पुट कम हैं. बेस-1 अब टेक्निकल सपोर्ट लेवल (10 WEMA/50 DEMA) होगा. अगर निफ्टी 25,988–26,029 के नीचे जाता है तो कमजोरी बढ़ सकती है. ऐसे में रैली पर बेचने की रणनीति अपनाई जा सकती है. अगर बेस-1 टूटता है तो दो महीने का निचला स्तर यानी बेस-2 देखने को मिल सकता है. उसी अनुसार ट्रेड करना बेहतर रहेगा.
Also Read This: India Economy: भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बना, जापान को छोड़ा पीछे, नए साल से एक दिन पहले आई बड़ी खुशखबरी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


