Cricketer Akshu Fernando death : साल 2025 खत्म हो रहा है. नए साल 2026 से पहले क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लगा है. क्रिकेट की दुनिया से एक रूला देने वाली खबर आई है, क्योंकि 34 साल के खिलाड़ी का निधन हो गया है.

Cricketer Akshu Fernando death: साल 2025 जाते-जाते क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका दे गया है, क्योंकि 30 दिसंबर को श्रीलंका क्रिकेट से दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आई है. पूर्व अंडर-19 क्रिकेटर अक्षु फर्नांडो का 34 साल की उम्र में निधन हो गया है. यह खिलाड़़ी पिछले 7 साल से कोमा में था और आखिरकार जिंदगी की जंग हार गया. उनके निधन से सिर्फ उनका परिवार, बल्कि पूरा श्रीलंकाई क्रिकेट जगत गहरे शोक में डूबा है.
अक्षु फर्नांडो के साथ आज से 7 साल पहले जो हुआ था, उसने उनके पूरे करियर को बर्बाद कर दिया. जानकारी के अुसार, 28 दिसंबर 2018 को साउथ कोलंबो के माउंट लाविनिया बीच के पास उनके साथ एक हादसा हुआ था, जिसके बाद सककुछ बर्बाद हो गया. हादसे से ठीक दो हफ्ते पहले 14 दिसंबर 2018 को उन्होंने नाबाद 102 रन की पारी खेली थी, जो उनका आखिरी मैच साबित हुआ, इसके बाद वो कभी दोबारा मैदान पर नहीं उतरे.
अक्षु फर्नांडो के साथ क्या हुआ था?
दरअसल,अक्षु टीम की रनिंग प्रैक्टिस के बाद रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, वो भी बिना किसी सुरक्षा के. तभी एक तेज रफ्तार ट्रेन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया था. हादसे में उनके सिर में गंभीर चोटें आईं थीं और शरीर की कई हड्डियां टूट गईं थीं. घटान के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, जहां लाइफ सपोर्ट पर रखा गया. वो कोमा में चले गए. जिसके बाद से 7 साल तक उनके परिवार को उस दिन का इंतजार था जब बेटा कोमा से बाहर आएगा, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया और आखिरकार अक्षु जिंदगी की जंग हार गए.
2010 के अंडर 19 विश्वकप में खेले थे अक्षु
अक्षु फर्नांडो को श्रीलंका के सबसे प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटरों में गिना जाता था. वो 2010 में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के लिए खेले थे. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 रनों की दमदार पारी भी खेली थी, वो मैच के टॉप स्कोरर रहे थे. उनके बारे में ये कहा जाता है कि उनकी बैटिंग में तकनीक के साथ आत्मविश्वास साफ झलकता था, उन्हें फ्यूचर का स्टार कहा गया था.
कैसा है अक्षु का क्रिकेट करियर?
अगर उनके करियर पर नजर डालें तो अक्षु कोलंबो के सेंट पीटर्स कॉलेज से पढ़े थे. उनका स्कूल क्रिकेट करियर बेहद शानदार रहा था. उन्होंने अंडर-13, अंडर-15 और अंडर-17 टीमों की कप्तानी की थी. फिर श्रीलंका की अंडर-19 टीम के उपकप्तान भी बने थे. घरेलू क्रिकेट में वो कोल्ट्स, पनादुरा, चिलॉ मेरियंस और रगामा स्पोर्ट्स क्लब जैसे नामी क्लबों से खेल चुके थे.
फर्स्ट-क्लास क्रिकेट- 39 मैच, 1067 रन, 1 शतक और 5 अर्धशतक
लिस्ट-ए क्रिकेट- 25 मैच, 298 रन
टी20 क्रिकेट- 20 मैच, 200 रन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


