देहरादून. अंकिता हत्याकांड में वीआईपी का नाम सामने आने के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया है. कांग्रेस अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग करते हुए भाजपा पर लगातार हमलावर है. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल का बयान सामने आया है. उन्होंने लोगों से अंकिता भंडारी के लिए एक दीया जलाने की अपील की है.

इसे भी पढ़ें- कागज में कत्ल की कहानीः 13 साल की बच्ची की गला रेतकर हत्या, जानिए कातिल तक कैसे पहुंचे कानून के रखवाले

गणेश गोदियाल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, आज 2025 का अंतिम दिन है. आज सभी लोग इस साल की विदाई और नव वर्ष 2026 के स्वागत में कई आयोजन में हिस्सा लेंगे. उत्तराखंड राज्य इस समय उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी के मुद्दे पर आंदोलित हैं. मैं आज राज्य के सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि आज शाम को आप जहां पर भी हैं, वहां पर एक दिया उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी के नाम का जरूर जलाएं. आपका एक दिया हमारी बेटी अंकिता को न्याय दिलाने के लिए इस BJP सरकार पर जरूर दबाव बनाएगा.

इसे भी पढ़ें- मौत का फास्टफूडः पिज्जा, बर्गर, चाउमीन बना युवती का काल, जानिए जीभ के स्वाद के चक्कर में युवती की चली गई जान

चिल्ला नहर से मिला था शव

19 वर्षीय अंकिता 18 सितंबर 2022 को अचानक गायब हो गई. वह ऋषिकेश के निकट वंतारा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करती थी. पांच दिन बाद 24 सितंबर को ऋषिकेश के नजदीक चिल्ला नहर से अंकिता का शव बरामद किया गया था. मामले में पुलिस ने रिजॉर्ट के मालिक और उसके 2 साथियों को गिरफ्तार किया था.