Sarfaraz khan 157 Runs in 75 Balls: टीम इंडिया में जगह पाने के लिए जो भी करना होता है वो एक खिलाड़ी बखूबी कर रहा है. उसने पहले तो 17 किलो तो वजन घटाया और अब रनों की बारिश कर रहा है. चाहे टी20 हो या फिर वनडे या फिर टेस्ट…यह खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में रन मशीन बना हुआ है और बार-बार टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहा है.

Sarfaraz khan 157 Runs in 75 Balls: टीम इंडिया में वापसी का सपना अगर जिद बन जाए, तो क्रिकेटर एक जिद के साथ अपने आपको किसी भी कसौटी पर कस लेता है और उस पर खरा उतरने में लग जाता है. दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज खान इस वक्त इसी जिद की जीती-जागती मिसाल बन चुके हैं. कभी फिटनेस को लेकर सवालों में रहे सरफराज ने पहले 17 किलो वजन घटाया और अब बल्ले से ऐसा जवाब दे रहे हैं, जिसे नजरअंदाज करना किसी भी सलेक्टर के लिए आसान नहीं है. टी20 हो, वनडे हो या फिर रेड बॉल क्रिकेट, सरफराज हर फॉर्मेट में रनों की बारिश कर रहे हैं और लगातार टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे हैं. सरफराज की चर्चा इसलिए क्योंकि 31 दिसंबर को उन्होंने एक बड़ा धमाका किया है.

दरअसल, भारत में इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 की धूम है. 31 दिसंबर को मुंबई और गोवा के बीच जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड पर मैच चल रहा है. इस मुकाबले में सरफराज ने जो पारी खेली, उसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. मुंबई के लिए खेलते हुए उन्होंने सिर्फ 56 गेंदों में शतक ठोक दिया और आखिरकार 75 गेंदों में 157 रन बनाकर आउट हुए. यह पारी सिर्फ एक शतक नहीं थी, बल्कि एक मजबूत संदेश था कि सरफराज अब हर स्तर पर तैयार हैं.

अगर मैच की बात करें तो मुंबई की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी, अंगकृष रघुवंशी जल्दी आउट हो गए थे तो यशस्वी जायसवाल ने संभलकर 46 रन बनाए फिर वो भी चलते बने, लेकिन इसके बाद मैदान पर उतरे सरफराज और उनके छोटे भाई मुशीर खान ने मिलकर पारी को संभाला. सरफराज ने महज 23 गेंदों में फिफ्टी पूरी कर दी, जबकि मुशीर ने 60 रनों की सधी हुई पारी खेली. मुशीर के आउट होने के बाद भी सरफराज का आक्रामक अंदाज नहीं थमा. वो चौके-छक्कों की बारिश करते रहे.

सरफराज ने उड़ाए 14 छक्के, टीम का स्कोर 400 पार

सरफराज खान ने 75 बॉल पर कुल 14 छक्के ठोके और 9 चौके उड़ाए. उनके बल्ले का सबसे ज्यादा असर दर्शन मिसाल और ललित यादव को झेलना पड़ा. दर्शन की 20 गेंदों पर उन्होंने 50 रन ठोक दिए, जबकि ललित की 26 गेंदों पर 52 रन बटोर लिए. उनकी पारी में 9 चौके और 14 छक्के शामिल रहे, जो उनके बदले हुए माइंडसेट और आत्मविश्वास को साफ दिखाते हैं. उनकी पारी के दम पर मुंबई ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 408 रन बना दिए हैं.

10 पारियों में वह 2 शतक और 4 अर्धशतक

सरफराज इस सीजन शानदार लय में हैं. पिछले 11 टी20 और लिस्ट-ए मैचों की 10 पारियों में वह 2 शतक और 4 अर्धशतक लगा चुके हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टी20 फॉर्मेट में एक शतक और तीन फिफ्टी, और अब विजय हजारे ट्रॉफी में भी फिफ्टी और शतक… यह साबित करता है कि वह सिर्फ एक फॉर्मेट के खिलाड़ी नहीं हैं. अब सवाल सिर्फ इतना है कि सलेक्टर्स कब उनकी मेहनत और इस फॉर्म का इनाम देते हैं.