सुरेश पाण्डेय, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली के खनिज विभाग में पदस्थ कर्मचारी गजानन एक बार फिर विवादों में घिर गया है। लंबे समय से अवैध वसूली को लेकर चर्चा में रहे गजानन के खिलाफ अब विभागीय स्तर पर गंभीर बातें सामने आई हैं। विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ने पूरे मामले पर स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि गजानन अपने पद का दुरुपयोग किया था। इसकी लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिनमें अवैध वसूली, दबाव बनाने और नियमों के विपरीत कार्य करने के आरोप शामिल थे।

सबसे गंभीर आरोप यह सामने आया है कि गजानन ने कुछ अधिकारी-कर्मचारियों को फर्जी एससी-एसटी प्रकरणों में फंसाने का प्रयास भी किया। ताकि उन पर दबाव बनाया जा सके। हालांकि, समय रहते वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया और तथ्यों की जांच कराई।

ये भी पढ़ें: ‘सुनिए मेरी पुकार जी’, सिंगरौली के ताजा हालात की ‘आवाज’ बनी नन्हीं गायिका, प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री से की ये अपील

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर ने गजानन का तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर कर दिया है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, यह कदम विभाग की छवि को बचाने और कार्यप्रणाली को पारदर्शी बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है। फिलहाल इस पूरे मामले पर विभागीय स्तर पर आगे की कार्रवाई और जांच की संभावना जताई जा रही है। वहीं इस कार्रवाई के बाद खनिज विभाग के अंदरूनी हालात और कार्यशैली पर भी कई सवाल खड़े हो गए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H