Bihar Crime: बिहार में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है, जहां अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गया। पूरा मामला औराई थाना क्षेत्र का है।

मृतक की पहचान औराई थाना क्षेत्र के बलिया गांव निवासी अर्जुन कुमार (21) पुत्र जगदेव पंडित के रूप में हुई है, जो औराई बाजार में एक मोबाइल दुकान पर काम करता था। अर्जुन की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने बताया कि, वह कल देर शाम मोबाइल दुकान से अपना काम खत्म कर घर लौट रहा था। इस दौरान बलिया मध्य विद्यालय के पास पहले से घात लगाए बदमाशों ने उसे गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद मौके पर इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वहीं, अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच के लिए पहुंची पुलिस ने बताया अपराधियों ने मृतकके सीने में गोली मारी है, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने घटना के संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ की है साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी फुटेज खंगाली जा रही है। हालांकि, अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस आपसी रंजिश, लूटपाट और पुरानी दुश्मनी इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- दुखद: बेटे को न्याय नहीं मिलने से आहत मां ने जहर खाकर दी अपनी जान, स्कूल में संदिग्ध हालत में मिला था छात्र का शव