शब्बीर अहमद, भोपाल/ हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौतों के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने कार्यक्रम में बदलाव कर दिया है। सीएम अब उमरिया से भोपाल के बजाय सीधे इंदौर जाएंगे। जहां वह पीड़ित परिवार और मरीजों से मुलाकात करेंगे। 

यह भी पढ़ें: इंदौर में दूषित पानी बना मौत का कारण: महापौर ने माना- 7 लोगों की गई जान, सरकारी आंकड़ों में सिर्फ 3 मौतें दर्ज

स्थानीय कार्यक्रम में होंगे शामिल

बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार से उमरिया में हैं। जहां आज सुबह वह एलिफेंट रेस्क्यू सेंटर पहुंचे। इसके बाद वह पाली स्थित मां बिरासनी के दर्शन करेंगे। फिर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

यह भी पढ़ें: इंदौर गंदा पानी मामले में बड़ा एक्शन: जोनल अधिकारी-सहायक यंत्री निलंबित, उपयंत्री बर्खास्त, जांच समिति गठित

अधिकारियों के अलग-अलग आंकड़े

गौरतलब है कि इंदौर में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कलेक्टर के मुताबिक चार लोगों की मौत हुई है। लेकिन महापौर पुष्यमित्र भार्गव का मानना है कि गंदे पानी से भागीरथपुरा इलाके के 7 लोगों की जान जा चुकी है।उन्होंने दोषियों पर भी कार्रवाई की बात कही है। 

27 अस्पताल में 147 मरीज

इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने पुष्टि की है कि अब तक चार लोगों की मौत की स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से जानकारी मिली है। 27 अस्पताल में 147 मरीज हैं। सभी भर्ती मरीजों के इलाज के अस्पतालों को उचित दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी मरीज से पैसा नहीं लिया जाएगा। जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है। अब तक तीन लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है। पिछले 7 दिन में 1100 से ज्यादा लोगों का इलाज हो चुका है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H