प्रयागराज। माघ मेले में इस बार उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा नहीं लगेगी। इसको लेकर माघ मेला प्राधिकरण ने मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान संस्था को नोटिस जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि साधु-संत ने इसे माघ मेले की परंपराओं के विरुद्ध बताते हुए घोर आपत्ति जताई है। जिसके चलते यह फैसला लिया गया है।

नेता जी की मूर्ति पिछली बार भी लगाई गई थी।

वहीं इस मामले को लेकर सपा के सीनियर नेता और नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने कहा कि कल मैं प्रयागराज जाऊंगा कल प्रशासन से बात करेंगे। अगर बात नहीं बनी तो धरना देंगे। उन्होंने आगे कहा कि BJP के नेता अपनी तस्वीर लगाते हैं तस्वीरों में और मूर्ति में क्या अंतर है। नेता जी की मूर्ति पिछली बार भी लगाई गई थी। शिविर से जुड़े लोगों का कहना है कि मेला प्राधिकरण सियासी दबाव में इस तरह नोटिस जारी कर रहा है।

READ MORE: रामलला प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ: PM मोदी ने रामभक्तों को दी बधाई, कहा- हमारी आस्था-संस्कारों का दिव्य उत्सव

सपा ने भाजपा पर साधा निशाना

वहीं सपा मीडिया सेल ने कहा कि माघ मेले में मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान को नोटिस दिया जाना और आवंटित भूमि को खाली कराने का प्रशासनिक और भाजपाई प्रयास बेहद निंदाजनक और शर्मनाक है। इन भाजपाइयों से PDA वर्ग के महापुरुषों का व्यक्तित्व सहा नहीं जा रहा है? इन भाजपाइयों के द्वारा दलितों पिछड़ों का अपमान करने का कोई मौका छोड़ा नहीं जा रहा है।

READ MORE: रील के लिए रोलबाजीः हाइवे पर खतरनाक स्टंट करते हुए युवकों का VIDEO वायरल, अब खाकी सिखाएगी सबक

इस शिविर में तो आगंतुक मेलार्थियों के हेतु भोजन, दूध और सेवा की व्यवस्था की जानी है, लेकिन भाजपा सरकार मेलार्थियों के हित में काम नहीं करने दे रही है क्योंकि PDA से भाजपा डर रही है।