मुजफ्फरपुर। शहर के औराई थाना क्षेत्र के बलिया गांव में मंगलवार देर शाम एक 21 वर्षीय युवक अर्जुन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अर्जुन मोबाइल दुकान में काम करता था और रोज की तरह बाइक से घर लौट रहा था। मिडिल स्कूल के पास पीपल के पेड़ के समीप कुछ अज्ञात अपराधियों ने उसे घेरा बाइक रुकवाई और बातचीत के दौरान सीने में तीन गोलियां दाग दी। अर्जुन मौके पर ही गिर पड़ा और उसकी मौके पर मौत हो गई। परिजन उसे SKMCH लाए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

परिवार का आरोप

मृतक की बहन ममता कुमारी ने बताया कि पड़ोसी राजकुमार से पुराना विवाद था जो खत्म हो चुका लग रहा था लेकिन कुछ दिन पहले उसने धमकी दी थी कि या तो उनके पिता या अर्जुन की हत्या कर देगा। बहन का आरोप है कि पिता बाहर काम करते है इसलिए बदमाशों ने अर्जुन को निशाना बनाया।

पुलिस की कार्रवाई और जांच

घटना की सूचना पर औराई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्र किए। SHO राजा सिंह ने बताया कि हत्या के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हुई है। जमीन विवाद आपसी रंजिश, लूट या अन्य एंगल से जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है और एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।