लखनऊ. उत्तर प्रदेश में जल्द ही योगी मंत्रिमंडल का विस्तार (Yogi cabinet expansion) हो सकता है. इसे लेकर मंगलवार को प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक में इसकी चर्चा हुई है. मकर संक्रांति के बाद मंत्रिमंडल विस्तार संभव है. जानकारी के मुताबिक 6 से ज्यादा मंत्रियों के विभाग बदले जा सकते हैं. वहीं योग मंत्रिमंडल में नए चेहरे शामिल हो सकते हैं. भूपेंद्र चौधरी, अशोक कटारिया मंत्री बनाए जा सकते हैं. इसके अलावा मनोज पांडेय और पूजा पाल भी मंत्री बन सकते हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश से कई नेताओं के मंत्री बनने की संभावना है.

बता दें कि मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा कई महीनों से चल रही है. बीते 16 दिसंबर को भी इसे लेकर चर्चा हुई. जिसमें मंत्रिमंडल में पिछड़े और दलित मंत्रियों का प्रतिनिधित्व व कद बढ़ाने पर मंथन किया गया था. योगी कैबिनेट (Yogi Cabinet Expansion) में ऊर्जावान व युवा विधायकों को मौका मिलने की भी चर्चा चल रही थी. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के भी मंत्रिमंडल में शामिल होने की चर्चा थी. मंत्रिमंडल विस्तार में आधे दर्जन नए चेहरों को मौका मिलने की चर्चा सियासी गलियारों में थी.

इसे भी पढ़ें : ‘अयोध्या को लहूलुहान करने का कार्य किया..’, CM योगी ने विपक्ष पर बोला तीखा हमला, कहा- सनातन से ऊपर कोई नहीं

गौरतलब है कि योगी कैबिनेट में अभी कुल 54 मंत्री है. जबकि संवैधानिक रूप से 60 मंत्रियों तक की गुंजाइश है. इसका मतलब योगी सरकार के पास 6 नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल करने का पूरा अवसर है. जिसके चलते सरकार और संगठन दोनों स्तरों पर मंथन शुरू हो (Yogi Cabinet Expansion) गया है. इस विस्तार के साथ-साथ कुछ मंत्रियों को संगठन की जिम्मेदारी देकर मंत्रिमंडल से बाहर किया जा सकता है.