जहानाबाद। जिले के कड़ौना थाना क्षेत्र के लांजो मोड़ स्थित न्यू बाईपास NH-22 पर बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक अनियंत्रित हाईवा ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को पीछे से कुचल दिया। हादसे में दीपू कुमार और धनंजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चीकू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया।
काम पर जा रहे थे तीनों युवक
तीनों युवक मसौढ़ी थाना क्षेत्र के धनौती गांव के रहने वाले थे और जहानाबाद में सीमेंट का काम करने के लिए एक ही बाइक से जा रहे थे। जैसे ही वे लांजो मोड़ के पास पहुंचे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा जिससे तीनों सड़क पर गिर पड़े।
पुलिस कार्रवाई और जांच
घटना की सूचना मिलते ही कड़ौना थाना पुलिस मौके पर पहुंची मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और ट्रक की खोज में छापेमारी कर रही है।
गांव में मातम
हादसे की खबर मिलते ही धनौती गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने कहा कि दोनों मृतक परिवार के कमाने वाले सदस्य थे। स्थानीय लोगों ने NH-22 पर बढ़ती ओवरस्पीडिंग और भारी वाहनों के खतरे पर नाराजगी जताते हुए स्पीड कंट्रोल और सख्त निगरानी की मांग की है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


