MAHARASTRA POLICE NEWS: वरिष्ठ IPS अधिकारी और पूर्व NIA चीफ सदानंद दाते को महाराष्ट्र का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया है। इसे लेकर सरकारी आदेश भी जारी कर दिया गया है। नए साल से पहले महाराष्ट्र पुलिस में बड़ा बदलाव हुआ है. भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी और NIA चीफ सदानंद दाते अब राज्य पुलिस के मुखिया होंगे. भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी सदानंद दाते अब महाराष्ट्र पुलिस के महानिदेशक यानी डीजीपी होंगे. वह 3 जनवरी को पद ग्रहण करेंगे. अभी तक राज्य पुलिस की मुखिया रश्मि शुक्ला थीं. एक आधिकारिक बयान में कहा गया- महाराष्ट्र राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रश्मि शुक्ला, भारतीय पुलिस सेवा, का ‘पुलिस महानिदेशक, महाराष्ट्र राज्य’ पद पर कार्यकाल दिनांक 03 जनवरी 2026 को समाप्त हो रहा है.
सदानंद दाते की शिक्षा कॉमर्स में पोस्टग्रेजुएट, सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट (पीएच.डी.), इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया से क्वालिफाइड कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट और हम्फ्रे फेलोशिप के तहत मिनेसोटा यूनिवर्सिटी में व्हाइट-कॉलर और संगठित अपराध नियंत्रण की पढ़ाई की है.
सदानंद दाते 1 अप्रैल 2024 से नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के डायरेक्टर जनरल (DG) थे. इससे पहले वह सीबीआई में डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG), महाराष्ट्र एंटी-टेररिज्म स्क्वाड (ATS) के प्रमुख, मुंबई में जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (क्राइम और लॉ एंड ऑर्डर), मीरा-भायंदर और वसई-विरार क्षेत्र के पुलिस कमिश्नर पद पर सेवाएं दे चुके हैं.
26/11 मुंबई आतंकी हमलों (2008) के दौरान दाते कामा अस्पताल में सबसे पहले पहुंचने वालों में से एक थे. उन्होंने आतंकवादियों से मुकाबला किया और जान बचाने में मदद की. हमले के दौरान लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और बहादुरी के लिए राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया गया.
सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के अनुसार, डीजीपी का न्यूनतम कार्यकाल दो वर्ष का होना चाहिए। रश्मि शुक्ला को जनवरी 2024 में, उनकी सेवानिवृत्ति से ठीक पांच महीने पहले, डीजीपी नियुक्त किया गया था और उन्हें 3 जनवरी, 2026 तक का विस्तार दिया गया था। नियुक्ति के बाद अब सदानंद दाते का कार्यकाल 2027 के अंत तक रहेगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


