छपरा। शहर में 26 दिसंबर को रेलवे ट्रैक पर एक महिला एएनएम का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। मृतका निजी नर्सिंग होम में काम करती थी। शव की स्थिति संदिग्ध होने पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई वहीं पिता ने आरोप लगाया कि बेटी के साथ गैंगरेप कर गला रेतकर हत्या की गई और मामले को हादसा दिखाने के लिए शव ट्रैक पर फेंका गया।
ड्यूटी के बाद लापता
पिता के अनुसार बेटी बीते एक साल से छपरा सदर अस्पताल के डॉक्टर पंकज कुमार के नर्सिग होम में काम कर रही थी और पास में किराए के कमरे में रहती थी। 25 दिसंबर की शाम आखिरी बार बात हुई थी। उसने रात 9 बजे तक ड्यूटी की बात कही थी। अगले दिन सुबह फोन बंद मिला, जिसके बाद खोजबीन के दौरान दोपहर में रेलवे ट्रैक पर उसका शव मिला। जीभ बाहर थी और शरीर पर गहरे जख्म थे।
परिजनों का आरोप
मृतका के भाई ने बताया कि शिकायत दर्ज कराने के लिए उन्हें रेलवे पुलिस और स्थानीय थाने के बीच भटकना पड़ा देर रात तक केस दर्ज नहीं हुआ। अगले दिन अंतिम संस्कार के बाद रेलवे थाने में एफआईआर दर्ज की गई।
नर्सिग होम स्टाफ पर गंभीर आरोप, जांच जारी
पिता ने दावा किया कि बेटी का विवाद स्टाफ के दो लोगों से हुआ था और उन्हीं पर दुष्कर्म व हत्या का शक है। उन्होंने डॉक्टर पंकज कुमार और कर्मचारियों पर साजिश का आरोप लगाया। GRP थाना अध्यक्ष ने कहा कि आवेदन के आधार पर सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


