Arijit Singh visits Gadamadhupur Palace: भुवनेश्वर. बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह ने जाजपुर जिले के ऐतिहासिक गडमधुपुर शाही महल का अचानक दौरा किया. उनके पहुंचते ही वहां भारी भीड़ उमड़ पड़ी और इस ऐतिहासिक स्थल का शाही आकर्षण एक बार फिर चर्चा में आ गया.
Also Read This: श्रीमंदिर के आधिकारिक कैलेंडर में भारी गलती, तस्वीरें और रथ क्रम तक गलत

Also Read This: सफल लिवर ट्रांसप्लांट कर एम्स भुवनेश्वर ने हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धि
अरिजीत सिंह अपने परिवार के सदस्यों और साथियों के साथ सदियों पुराने इस महल को देखने पहुंचे. सोशल मीडिया पर महल की शानदार वास्तुकला और राजाओं व जमींदारों के दौर की बची हुई विरासत से जुड़ी तस्वीरें देखकर वे पहले से ही इससे काफी प्रभावित थे.
दौरे के दौरान गडमधुपुर शाही परिवार की मौजूदा वंशज अपर्णा धीर सिंह भारद्वाज ने अरिजीत सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने उन्हें महल की जटिल नक्काशी, कलात्मक बनावट और इसके ऐतिहासिक महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
Also Read This: मुख्यमंत्री माझी ने अंग्रेजी नए वर्ष की बधाई के साथ जारी किया फरमान ! जानिए क्या कहा ?
अरिजीत सिंह महल के अनोखे डिजाइन और सहेजी गई विरासत को देखकर काफी प्रभावित नजर आए.
इसके बाद अरिजीत सिंह स्कूटर से पास स्थित गडमधुपुर जगन्नाथ मंदिर पहुंचे. यह मंदिर पुरी के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर जैसी वास्तुकला के लिए जाना जाता है. यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और मंदिर की गहरी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को करीब से महसूस किया.
Also Read This: आय से ज्यादा संपत्ति का मामला: क्योंझर के PEO के ठिकानों पर विजिलेंस का छापा, करोड़ों की संपत्तियों का खुलासा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


