हेमंत शर्मा, इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उमरिया से सीधे इंदौर पहुंचे। जहां सबसे पहले एयरपोर्ट से वर्मा अस्पताल पहुंचकर भर्ती भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से बीमार हुए मरीजों से मुलाकात की। सीएम ने अफसरों को मरीजों के उचित इलाज के निर्देश भी दिए।  

यह भी पढ़ें: इंदौर में दूषित पानी बना मौत का कारण: महापौर ने माना- 7 लोगों की गई जान, सरकारी आंकड़ों में सिर्फ 3 मौतें दर्ज

सीएम वर्मा यूनियन हॉस्पिटल के साथ ही बीमा हॉस्पिटल, DNS हॉस्पिटल, सेल्वी हॉस्पिटल और फिर MY हॉस्पिटल में मरीजों से मुलाकात करेंगे। मरीजों से मुलाकात के बाद अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। सीएम ने मरीजों का हाल-चाल जानने के साथ ही परिजनों से भी जांच को लेकर चर्चा की। साथ ही डॉक्टर और जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों को मरीजों के इलाज के लिए उचित व्यवस्था करने की दिशा निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी मौजूद रहे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H