पटना। बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं पूर्व डीजीपी आलोक राज को बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC), पटना का नया स्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया है। फिलहाल वे बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के महानिदेशक-सह-अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। साथ ही उन्हें BSSC अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार भी मिला हुआ था, जिसे अब स्थायी रूप से पुष्टि कर दी गई है।

सेवानिवृत्ति के बाद प्रभावी होगी नियुक्ति

जारी अधिसूचना के अनुसार आलोक राज की नियुक्ति सेवानिवृत्ति के बाद 01 जनवरी 2026 से प्रभावी होगी। उन्हें यह दायित्व बिहार कर्मचारी चयन आयोग अधिनियम, 2002 की धारा-3 के तहत प्रदान किया गया है। सरकार ने इस नियुक्ति को प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण निर्णय माना है।

5 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक रहेगा कार्यकाल

अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि आलोक राज का कार्यकाल पदभार ग्रहण की तिथि से पांच वर्ष या 65 वर्ष की आयु पूरी होने तक जो भी पहले हो, वैध रहेगा। यह आदेश राज्यपाल के निर्देश से जारी किया गया है जिसके साथ आयोग की कार्यप्रणाली में स्थिरता और निरंतरता की उम्मीद जताई गई है।