भुवनेश्वर : ओडिशा कांग्रेस से निकाले गए नेता मोहम्मद मोकिम और बारबाटी की विधायक सोफिया फिरदौस की तस्वीरों वाले नए साल की शुभकामनाओं वाले होर्डिंग्स बुधवार को कटक में कई जगहों पर लगने के बाद राजनीतिक चर्चाओं का विषय बन गए हैं।
इन होर्डिंग्स पर नए साल की शुभकामनाएं लिखी हैं और दोनों नेताओं की तस्वीरें प्रमुखता से दिखाई गई हैं, लेकिन इनमें कांग्रेस पार्टी का सिंबल नहीं है, जिससे राजनीतिक गलियारों में अटकलें लगाई जा रही हैं।
हालांकि शुभकामनाओं वाले होर्डिंग्स आम हैं, लेकिन कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए कांग्रेस से निकाले गए मोकिम और उनकी बेटी सोफिया फिरदौस, जो मौजूदा कांग्रेस विधायक हैं, इनका एक साथ दिखना मौजूदा राजनीतिक माहौल को देखते हुए ध्यान खींच रहा है।

जानकारों ने कहा कि कांग्रेस लोगो का न होना और एक सक्रिय पार्टी विधायक के साथ मोकिम की तस्वीर का होना असामान्य है और इसने होर्डिंग्स के मकसद पर सवाल खड़े किए हैं।
स्पॉन्सरशिप और इरादे साफ नहीं
यह साफ नहीं है कि ये होर्डिंग्स मोकिम के समर्थकों ने लगाए हैं या सोफिया फिरदौस के शुभचिंतकों ने। इस अनिश्चितता को और बढ़ाते हुए, होर्डिंग्स पर किसी भी स्पॉन्सर व्यक्ति, संगठन या राजनीतिक पार्टी का नाम नहीं है।
अटकलों पर टिप्पणी करते हुए मोहम्मद मोकिम ने कहा –
“मैं फिलहाल किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ा नहीं हूं। मुझे होर्डिंग्स के बारे में मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला। हो सकता है कि कुछ शुभचिंतकों ने ये बैनर लगाए हों जिनमें सोफिया और मैं पिता-बेटी के तौर पर दिख रहे हैं। जिन्होंने इन्हें लगाया है, वही इसके पीछे का मकसद बता सकते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने दूसरे होर्डिंग्स भी देखे हैं जिनमें सोफिया फिरदौस की तस्वीर उनके पार्टी लोगो और वरिष्ठ नेताओं के साथ है, जिससे पता चलता है कि ये आधिकारिक राजनीतिक संदेश के बजाय व्यक्तिगत प्रयास हो सकते हैं।
- New Year 2026 : सीएम योगी ने ईसवी सन् 2026 के शुभारम्भ पर दी बधाई, जनता की सुख-समृद्धि और उज्ज्वल भविष्य के लिए की कामना
- अजब-गजब फर्जीवाड़ा: रिटायर्ड डिप्टी कमिश्नर के सिग्नेचर से जारी हुए GIS मैपिंग नोटिस, भाजपा पार्षद की शिकायत पर एक्शन
- जंगल में चल रहे जुए का भंडाफोड़ : 8 जुआरी गिरफ्तार, एक लाख से ज्यादा नगदी जब्त, फरार मुख्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
- पटना में न्यू ईयर सेलिब्रेशन, सड़कों पर पुलिस की सख्त निगरानी, शहर में जश्न, होटलों में न्यू ईयर पार्टी शुरू
- नए साल में मोहन सरकार का नया टारगेट: 2026 होगा कृषि आधारित उद्योगों के नाम, CM बोले- ‘विकसित मध्यप्रदेश’ के संकल्प के साथ होगा काम


