लखनऊ. मकान या दुकान का नक्शा पास कराने की प्रक्रिया से तो सभी परिचित हैं. एक नक्शा पास कराने के लिए कितने पापड़ बेलने पड़ते हैं, सरकारी दफ्तरों में धक्के खाने पड़ते हैं, इसके अलावा तमाम परेशानियां होती हैं. लेकिन अब लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इस समस्या का हल निकाल लिया है. प्राधिकरण ने एक नया सिस्टम लागू कर दिया है.
दरअसल, लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने फास्ट ट्रैक सिस्टम “फास्टपास” लागू किया है. जिससे अब मकान और दुकान का मानचित्र पास कराने की प्रक्रिया सिंपल और तेज हो गई है. अब भूखण्ड स्वामी खुद अपने भवन और दुकान के नक्शे को पास करवा सकेंगे, वो भी बिना प्राधिकरण के दफ्तरों के चक्कर लगाए.
इसे भी पढ़ें : GST चोरी का खुलासा, CBI ने 70 लाख की घूस लेते महिला IRS को पकड़ा, बरामद किए 1.60 करोड़
map.up.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा दी गई है, जहां मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन के बाद सिर्फ कुछ ही मिनटों में स्वीकृति मिल जाएगी. इस कदम से लखनऊ में भवन निर्माण के लिए अनुमति प्राप्त करना अब और भी आसान और तेज हो जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


