रायपुर। मंत्रालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यकुशलता और गुणवत्ता में सुधार के उद्देश्य से दो दिवसीय क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण “Office Procedure, File Noting and Preparation of Cabinet Notes” विषय पर आधारित होगा। इसका आदेश छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम 6 एवं 7 जनवरी 2026 को सुबह 10 बजे से सायं 5.15 बजे तक मंत्रालय स्थित पंचम तल सभागार, नवा रायपुर अटल नगर में आयोजित किया जाएगा। इसमें कुल 80 प्रतिभागी शामिल होंगे, जिनमें 40 उप सचिव/अवर सचिव तथा 40 अनुभाग अधिकारी/सहायक अनुभाग अधिकारी सम्मिलित हैं। प्रशिक्षण रोस्टर एवं प्रतिभागियों का विवरण संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग ने स्पष्ट किया है कि नामांकित अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण में भाग लेना अनिवार्य होगा। साथ ही सभी प्रतिभागियों को https://www.istm.gov.in/home/online_osp_form लिंक के माध्यम से ऑनलाइन नॉमिनेशन फॉर्म भरना अनिवार्य किया गया है। विभाग द्वारा सभी संबंधित कार्यालयों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने-अपने विभागों से नामांकित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें, ताकि प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रभावी रूप से पूरा किया जा सके।