JHARKHAND/BOKARO: जिले में हृदय विदारक घटना घटी है. यहां पति-पत्नी और बच्चे की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना बोकारो जिले के हरला थाना क्षेत्र की है. यहां स्ट्रीट 5 स्थित आउट हाउस के एक कमरे में एक मासूम और पति-पत्नी का शव पुलिस ने बरामद किया है. बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर-9/A, स्ट्रीट-5 स्थित बीएसएल के एक आउट हाउस में बुधवार दोपहर सनसनीखेज घटना सामने आई। यहां किराए पर रह रहे दंपती और उनके दो साल के बच्चे का शव कमरे से बरामद किया गया। मृतकों की पहचान कुंदन तिवारी (37), उसकी पत्नी रेखा कुमारी (32) और दो साल के बेटे सेयांश के रूप में की गई है। परिवार पर काफी कर्ज का दबाव था। आशंका जाहिर की जा रही है कि दंपती ने पहले बच्चे की हत्या की फिर खुद फंदे से लटक जान दे दी। कुंदन तिवारी बांका, बिहार का रहने वाला था, जबकि उसकी पत्नी रेखा कुमारी का मायका बोकारो के तुपकाडीह में है। दोनों ने 2022 में प्रेम विवाह किया था और पिछले कुछ समय से इसी आउट हाउस में रह रहे थे। हाल के दिनों में रेखा के माता-पिता भी सेक्टर-9 में बगल में क्वार्टर लेकर रह रहे थे।
पुलिस के मुताबिक, शव कुंदन तिवारी, उसकी पत्नी रेखा देवी ओर दो साल के बच्चा का है. कुंदन तिवारी अपने परिवार से अलग किराए के कमरे में रहता था. हरला थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बोकारो सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि पहले दंपती ने अपने दो साल के बेटे सेयांश की तकीए से दबाकर हत्या की। इसके बाद पति-पत्नी ने रस्सी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।
वहीं मृतक के परिजनों की इस मामले में थोड़ी अलग राय है. घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने मकान मालिक पर आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि मृतक कुंदन तिवारी ने मकान मालिक से कर्ज ले रखा था और कर्ज चुकाने के बदले मकान मालिक उसे हर दिन प्रताड़ित करता था. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस सिर्फ अनुसंधान करने की बात कह रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस मामले में कुछ कह पाएगी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


